Search

NEET-UG EXAM : रांची पुलिस ने छह फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा

Ranchi :  नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा रविवार 5 मई को आयोजित की गयी थी. रांची के 21 केंद्रों पर भी नीट यूजी की परीक्षा हुई. जिसमें ऐसे परीक्षार्थी चिह्नित हुए, जो किसी और के नाम पर परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे थे. इस मामले में रांची पुलिस ने छह युवकों को पकड़ा है. इन युवकों का परीक्षार्थियों की पहचान फोटो व बायोमैट्रिक अटेंडेंस से मैच नहीं हुआ. जिसके बाद सभी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन परीक्षा केंद्रों से पकड़ाये फर्जी परीक्षार्थी

डीपीएस परीक्षा केंद्र से दो, सरला बिरला स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके, डीएवी बरियातू और डीएवी धुर्वा से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. डीएवी बरियातू से गिरफ्तार युवक आसिफ सीवान का रहनेवाला है. वह प्रियांशु की जगह परीक्षा देने आया था. वहीं डीपीएस से पकड़ा गया युवक का नाम विकास है. बता दें कि नीट-यूजी की परीक्षा में देशभर से 50 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें कई एमबीबीएस स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. हालांकि एनटीए ने पेपर लीक होने की बात से इनकार किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp