Search

NEET UG का रिजल्ट जारी, राजस्थान की तनिष्का बनी ऑल इंडिया टॉपर

Ranchi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET) UG 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही NEET टॉपर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. एनटीए शेड्यूल के अनुसार, स्टूडेंट अपना स्कोरकार्ड अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in">http://neet.nta.nic.in">neet.nta.nic.in

पर जाकर देख सकते हैं. टॉप 50 की लिस्ट में 16 महिला उम्मीदवार हैं, जिसमें राजस्थान की तनिष्का ने ऑल इंडिया नंबर 1 रैंक हासिल की हैं. तनिष्का ने 715 अंक लाये हैं.

टॉप 4 स्टूडेंट ने हासिल किया 99.99 परसेंटाइल

दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा सेकेंड टॉपर रहे हैं. जबकि ऋषिकेश नागभूषण गांगुली तीसरा, रुचि पानी चौथा और ईर्राबेल्ली सिद्धार्थ राव ने चौथा स्थान हासिल किया है. टॉप 4 स्टूडेंट्स ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किये हैं. इन चारों के बीच रैंक निर्धारण करने के लिए टाइ ब्रेकिंग फॉर्मूले अपनाया गया. इसे भी पढ़ें : प्राइवेट">https://lagatar.in/like-a-private-school-if-you-dont-give-the-keys-do-rape-viral-fever-pits-of-death/">प्राइवेट

स्‍कूल जैसा, चाबी न दे तो करो रेप, वायरल बुखार, मौत के गड्ढ़े…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…

झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया 133 रैंक मिला 

झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. आयुष कुमार झा को 720 में 695 अंक मिले हैं. वहीं रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 मिला है. वहीं मोनू कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2012, रोशन कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2015, वेनू अमरदीप को ऑल इंडिया रैंक 2399, ज्योति कुमारी को ऑल इंडिया रैंक 3629 और राहुल राज को ऑल इंडिया रैंक 7293 हासिल हुआ है. इस साल झारखंड से नीट में 25,287 परीक्षार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 24,002 ने परीक्षा दी थी और 15,154 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

भारत के 497 शहरों में बनाया गया था परीक्षा केंद्र

नीट की परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 95 प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से कुल 9,93,069 छात्र (56.3%) पास हुए हैं. नीट की परीक्षा 17 जुलाई को हुआ था. परीक्षा के लिए भारत के 497 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था और दूसरे देशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया था. इसे भी पढ़ें : अगस्तः">https://lagatar.in/august-sometimes-the-attackers-on-the-bjp-and-sometimes-the-congress-leaders-were-seen-becoming-the-shield-of-hemants-government/">अगस्तः

कभी बीजेपी पर हमलावर तो कभी हेमंत सरकार की ढाल बनते दिखे कांग्रेसी नेता

इतना रहा नीट का कट ऑफ मार्क्स

  • ईडब्ल्यूएस 50 परसेंटाइल
  • ओबीसी 40 परसेंटाइल
  • एससी 40 परसेंटाइल
  • एसटी 40 परसेंटाइल
इसे भी पढ़ें : अगस्त">https://lagatar.in/in-august-bjp-opened-a-front-against-the-government-read-what-the-leaders-said/">अगस्त

में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पढ़ें नेताओं ने क्या-क्या कहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp