- 1145976 ने नीट परीक्षा पास की
- नीट में कुल पंजीकृत उम्मीदवार: 2087462
- कुल उपस्थित उम्मीदवार: 2038596
- कुल पास हुए उम्मीदवार: 1145976
New Delhi : देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट-यूजी) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण चक्रवर्ती टॉपर्स रहे हैं. दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. सबसे अधिक स्टूडेंट्स यूपी से सफल रहे हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान के स्टूडेंट्स सफल रहे हैं. इस बार परीक्षा में करीब 20 लाख 87 हजार विद्यार्थी शामिल हुए. ये परीक्षा मेडिकल दाखिले के लिए होती है. नीट में इस वर्ष 56.21 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 2023 से ऊपर गई है. नीट यूजी की कटऑफ इस बार 720-137 तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल यह 715-117 थी. परिणाम आने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी,
715 अंक लाकर बिहार के नीट टॉपर बने शशांक
इस रिजल्ट में बिहार के शशांक कुमार 715 अंक लाकर बिहार के टॉपर बने हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भी शशांक सिन्हा हैं. इन्हें ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त हुआ है. इन्हें 712 अंक प्राप्त हुए. इसके अलावा बिहार से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या सैकड़ों में है.
नीट टॉपरों की लिस्ट
- प्रबंजन जे – रैंक -1 , तमिलनाडु, 720 मार्क्स, 99.9999019 परसेंटाइल
- बोरा वरुण चक्रवर्ती- रैंक-1, आंध्र प्रदेश , 720 मार्क्स, 99.9999019 परसेंटाइल
- कौस्तव बौरी – रैंक 3, तमिलनाडु , 716 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
- प्रांजल अग्रवाल, रैंक-4, पंजाब , 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
- ध्रुव आडवानी, रैंक 5, कर्नाटक, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
- सूर्य सिद्धार्थ, रैंक 6, तमिलनाडु , 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
- श्रीनिकेत रवि, रैंक 7, महाराष्ट्र, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
- स्वयं शक्ति त्रिपाठी, रैंक 8, ओडिशा, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
- वरुण एस, रैंक 9, तमिलनाडु, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
- पार्थ खंडेलवाल, रैंक 10, राजस्थान, 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
जानें क्या रही नीट की कटऑफ
- जनरल 50th कटऑफ परसेंटाइल 720-137 कटऑफ
- जनरल-पीएच 45th कटऑफ परसेंटाइल 136-121 कटऑफ
- एससी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
- एसटी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
- ओबीसी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
लड़कियों में टॉपरों की लिस्ट
1.प्रांजल अग्रवाल – पंजाब , 715 मार्क्स, 99.9998528 परसेंटाइल
2. आशिका अग्रवाल
3.आर्य आर.एस
4. मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6.कानी यासाश्री
7.बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोडेड्डुला
इसे भी पढ़ें – राज्यपाल ने कोडरमा सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...