Search

नीतू ने सिखाई योग की बारीकियां

Ranchi: गुरुनानक भवन में चल रहे योग शिविर में बुधवार को प्रशिक्षिका नीतू अरोड़ा ने योग की बारीकियां सिखाई. नित्य योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ से भी साधको को अवगत कराया. यहां बहावलपुरी पंजाबी समाज की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर चार दिनी शिविर लगाया गया है. दूसरे दिन डॉक्टर सतीश मिढ्ढा ने नीतू को पौधा भेंट कर सम्मानित किया. सचिव अश्विनी सुखीजा ने बताया कि कैंप का समापन 21 जून को होगा. इस दौरान अब योग प्रशिक्षिका चांद नागपाल प्रशिक्षण देंगी. ललित किंगर,कवलजीत मिढ़ा,अंचल किंगर,मोहन खीरबाट,सुरजीत मुंजाल,जितेंद्र मुंजाल,कमलेश मिढ़ा,ज्योति मिढ़ा,पिंकी तलेजा,शीला अरोड़ा,ज्योति मुंजाल,लीना मनुजा, रेखा मुंजाल,इंदु पपनेजा,किरण गेरा,पुष्पा पपनेजा,किरण अरोड़ा,नीलू मनुजा,सोनिया गिरधर, रश्मि अरोड़ा आदि ने इसमें हिस्सा ले रहे. इसे भी पढ़ें -दूरदराज">https://lagatar.in/it-is-our-duty-to-express-gratitude-to-the-aware-voters-of-remote-villages-sudesh/">दूरदराज

गांवों के जागरूक मतदाताओं का आभार प्रकट करना हमारा फर्जः सुदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp