कहा- कांग्रेस ने झारखंड में आदिवासी की सरकार बचाई
पाकुड़ से गोड्डा होते हुए देवघर पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Godda/Deoghar : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में देश के किसान उपेक्षित हैं. सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, जबकि उद्योगपति अडाणी व अंबानी के करोड़ों रुपए के कर्ज माफ कर दिए. यह घोर अन्याय है. झारखंड में आदिवासी सरकार गिराने की साजिश रची गई, लेकिन कांग्रेस ने सहारा देकर सरकार बचाने का काम किया. अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में शनिवार को गोड्डा पहुंचे राहुल गांधी यहां सरकंडा चौक पर खुली जीप से लोगों को संबांधित कर रह थे. कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने झारखंड आया हूं. भाजपा और आरएसएस ने जाति, धर्म, वर्ग के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने के लिए जो बीज बोया है, उसे खत्म करने आया हूं. मैं अपनी बात नहीं, बल्कि आपके मन की बात सुनने आया हूं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में सिर्फ अपने कार्पोरेट मित्रों के लिए काम कर रही है. देश के महत्वपूर्ण हवाई अड्डे, पोर्ट, रेल सहित अन्य बड़े संस्थान खास व्यापारी मित्र के हाथों बेच रही है.जिन संसाधनों से गरीबों और किसानों को लाभ मिलना चाहिए था, वो उपेक्षित पड़े हुए हैं. आखिर यह किस प्रकार की शासन व्यवस्था है. इससे पूर्व सरकंडा चौक पर काफिला पहुंचने पर विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. काफिला के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा-अर्चना

गोड्डा से भारत जोड़ो न्याय यात्रा बाबा नगरी देवघर पहुंची. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और लाल धोती पहकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इधर, बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने राहुल गांधी के मंदिर जाने पर तंज कसते हुए कहा कि केवल दिखावे के लिए ऐसा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा
[wpse_comments_template]