Search

लापरवाही: सदर अस्पताल में खुले में फेंका कोविड सैंपल, कचरा चुनने वाले लेकर गए, संक्रमण फैलने का खतरा

Ranchi : राजधानी रांची के सदर अस्पताल से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दरअसल सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के पीछे खुले में कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल फेंक दिया गया है. आवारा पशु तो इस पर मंडरा रहे हैं. वहीं कचरा चुनने वाले लोग भी इसको उठा कर यहां से ले जा रहे हैं.

संक्रमण फैलने का खतरा

कोरोना जांच सैंपल खुले में फेंके जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. नियमतः ऐसे मेडिकल वेस्ट को मेडिकल वेस्ट डीकंपोजर से निस्तारण करने का प्रावधान है. बावजूद इसके सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का यह नतीजा है कि बड़ी मात्रा में जांच सैंपल को खुले में फेंक दिया गया है.

कचरा चुनने वाला इसे अपर बाजार में लेकर घूमते दिखा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/Sadar-khachra1.jpg"

alt="" class="wp-image-58766" />

वहीं इस मेडिकल वेस्ट को कचरा चुनने वाले एक युवक उठाकर ले गया. वह युवक मेन रोड, शहीद चौक के रास्ते अपर बाजार में देखा गया. कुछ लोग उसे ऐसा करने से मना भी किया. बावजूद युवक कोरोना सैंपल के लिए एकत्रित किया गया वेस्ट अपनी बोरी में डालकर ले गया.

प्लास्टिक के डिब्बे में पैक सैंपल

कोरोना कोरोना संदिग्ध व्यक्ति जब जांच के लिए अस्पताल पहुंचता है, तो प्लास्टिक स्टिक के सहारे संदिग्ध का नाक-मुंह से स्वाब लिया जाता है. फिर उसे प्लास्टिक के डिब्बे में रहकर सुरक्षित रखा जाता है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डीकंपोज किया जाता है.

किसकी लापरवाही होगी जांच- डॉ एस मंडल

वहीं इस मामले पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने कहा कि खुले में कोरोना सैंपल को फेंकने का नियम नहीं है. यदि खुले में फेंका गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp