क्या कहते हैं एसबीआई में तैनात जवानों के कमांडर
बिना रायफल के एसबीआई में तैनात जवानों के कमांडर कहते हैं कि बैंक में कुल 20 रायफलधारी जवान हैं. इनमें कैश की सुरक्षा में 10 जवान तैनात रहते हैं. अन्य जवानों में कुछ गेट के पास और कुछ अंदर ड्यूटी देते हैं. कुछ रायफल को बैंक के अंदर एक जगह सुरक्षित रख दिया जाता है. उसकी निगरानी भी जवान करते हैं. वहीं हेड पोस्ट ऑफिस में तैनात जवानों ने बताया कि रायफल मिली है. उसे सुरक्षित जगह पर रख दिया गया है. बार-बार गेट खोलना पड़ता है, इसलिए हाथ में रायफल नहीं रखते हैं. यहां 10 जवानों की तैनाती है. [caption id="attachment_581450" align="alignleft" width="960"]alt="सुरक्षा में लापरवाही : लाठी लेकर होमगार्ड जवान बैंक में करते हैं ड्यूटी" width="960" height="819" /> सुरक्षा में लापरवाही : लाठी लेकर होमगार्ड जवान बैंक में करते हैं ड्यूटी[/caption]
ऐसे चलता है गोरखधंधा
होमगार्ड जवानों की ड्यूटी कागज पर ज्यादा दिखाई जाती है, लेकिन वास्तव में उनकी संख्या कम होती है. 10 जवानों की जगह सात जवान ही ड्यूटी करते हैं. इन जवानों की ड्यूटी का पैसा हजम कर लिया जाता है.1000 रायफल में महज 150 कारगर : पूर्व डीएसपी
सेवानिवृत्त पूर्व डीएसपी विनय मिश्रा ने पूछे जाने पर कहा कि वर्ष 2021 में होमगार्ड कार्यालय में कभी 1000 रायफल हुआ करते थे. लेकिन 90 प्वाइंट राइफल कंडम हो जाने के कारण महज 150 रायफल ही काम कर रहे थे.
कहां कितने जवानों की तैनाती
एसबीआई मेन ब्रांच हजारीबाग में 20, हेड पोस्ट ऑफिस में 10, दूरसंचार विभाग में 10, रेडियो स्टेशन में 10, चरही पीएनबी में 10, ट्रेजरी में चार, साकेतपुरी बीओआई में 10 और बड़कागांव कोल माइंस में 20 जवानों की तैनाती है.[wpse_comments_template]लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी : डीएसपी
होमगार्ड के डीएसपी रवि कुजूर ने बताया कि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी. कहीं से किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है. ‘शुभम संदेश’ के माध्यम से अब जानकारी मिली है, तो मामले की जांच कराई जाएगी.