Ranchi : टाटानगर –बक्सर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18183) में साफ–सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ओबीएचएस (On Board Housekeeping Services) के कर्मचारी ट्रेन के अंदर जमा कचरे को निर्धारित तरीके से इकट्ठा करने के बजाय सीधे गेट से बाहर खुले में फेंकते दिखाई दे रहे हैं.
कचरा निपटान का यह तौर-तरीका न केवल रेलवे के नियमों के खिलाफ है, बल्कि पर्यावरण और यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत चिंताजनक माना जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद यात्रियों ने कड़ी नाराज़गी जताई है और भारतीय रेलवे से बेहतर व्यवस्था की मांग की है. यात्रियों का कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखना बेहद जरूरी है, लेकिन जमीनी स्तर पर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था अभी भी बहुत कमजोर है.
यात्रियों ने दिए सुधार के सुझाव
यात्रियों और जागरूक नागरिकों ने रेलवे से निम्नलिखित कदम तुरंत लागू करने की मांग की है.
बड़े स्टेशनों पर 5–10 मिनट के लिए विशेष कचरा-संग्रहण दल तैनात किए जाएं, जो डिब्बों से कचरा निकालकर सुरक्षित स्थान पर डंप करें.
ओबीएचएस स्टाफ को उचित प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें बड़ा कचरा बैग उपलब्ध कराए जाएं, ताकि कूड़ा एक ही स्थान पर इकट्ठा हो सके.
ट्रेनों में लगे डस्टबिन नियमित अंतराल पर खाली किए जाएं और और साफ-सफाई का सख्ती से निरीक्षण हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment