Search

लापरवाही: जहां लाखों की दवाओं का स्टॉक, वहीं बनता है मरीजों का खाना, आग लगी तो हो सकता है बड़ा हादसा

Ranchi: राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. अस्पताल की नई बिल्डिंग के बी ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर में लाखों की दवाओं को स्टॉक है. इनमें कैथेटर, सीरिंज, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन ट्रॉली समेत कई जीवनरक्षक दवाएं है. लेकिन लापरवाही का आलम ऐसा है कि जहां जीवन रक्षक दवाओं और अन्य सामानों का स्टॉक है वहीं मरीजों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है और यह हादसे को दावत दे रहा है. यदि आग लगी तो लाखों की संपत्ति जलकर राख हो जाएगी. जानमाल का भी नुकसान होगा. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-arrested-for-escaping-a-girl-by-trapping-her-in-a-love-trap-jailed/">पलामू

: प्रेम जाल में फंसाकर लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार, जेल
[caption id="attachment_214406" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/11.jpg"

alt="" width="1280" height="589" /> फोटो- सदर अस्पताल के बी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में जहां दवा का स्टॉक वहीं बन रहा है मरीजों के लिए खाना[/caption]

किचन और स्टोर के लिए अलग-अलग कमरों का आवंटन

सदर अस्पताल के नए भवन स्थित बी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर की दीवार पर बोर्ड भी लगाया गया है. जिस पर लिखा हुआ है कि हॉस्पिटल कैंटीन/रसोई के लिए कमरा नंबर 41 और स्टोर के लिए कमरा नंबर 42 आवंटित है. बावजूद इसके जहां मरीजों के लिए भोजन तैयार हो रहा है वहां दवा समेत अन्य जरूरी सामान रखे गए हैं.

जगह की कमी के कारण स्टोर रूम में ही चल रहा है किचन- डॉ विनोद कुमार

वहीं इस मामले पर रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि जगह की कमी के कारण किचन का संचालन स्टोर रूम में किया जा रहा है. जिस जगह पर दवा का स्टॉक है वो असल मायने में स्टोर रूम ही है. सदर अस्पताल के नए भवन का हैंडओवर मिलते ही किचन को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-03-jan-vaccination-of-adolescents-with-vigor-rims-first-year-exam-online/">शाम

की न्यूज डायरी।।03 जनवरी।। जोश के साथ किशोरों का वैक्सीनेशन।रिम्स फर्स्ट ईयर परीक्षा ONLINE।रूपा केस के दरोगा को जमानत। बजरा केस में फैसला सुरक्षित। अन्य खबरें व वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp