Moscow : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब बातचीत की टेबल पर आ गई है. दोनों देश बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं और जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस बीच खबर ये भी है कि रूस, यूक्रेन संग ये बातचीत किसी तीसरे देश में करना चाहता है. बताया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच में बातचीत बेलारूस की राजधानी मींस्क में की जा सकती है. रूस की तरफ से ये प्रस्ताव यूक्रेन को भेज दिया गया है.
रूस अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा
बता दें कि सबसे पहले रूस की तरफ से यूक्रेन को प्रस्ताव दिया गया था कि अगर उनके सैनिक अपने हथियार डाल देंगे, तो बातचीत की टेबल पर आया जा सकता है. उस प्रस्ताव के जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को बातचीत का प्रस्ताव भेजा था. फिर रूस ने कहा था कि वो बातचीत के लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा और अब एक तीसरी जगह पर वो मंथन किया जा सकता है.
बातचीत की कोई भी तारीख तय नहीं
अभी तक बातचीत की कोई भी तारीख तय नहीं की गई है और रूस ने भी अपने हमले में कोई नरमी नहीं दिखाई है. युद्ध जारी है और दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई की जा रही है. रूस ने दावा कर दिया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन की राजधानी Kyiv के पास वाले एंटोनोव एयरपोर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन भी दावे कर रहा कि उसने रूस के 1000 सैनिक मार गिराए हैं. वहां के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ये बयान जारी किया गया है. वहीं बात जब यूक्रेन की आती है तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें – यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सरेंडर को तैयार! रूस से समझौते और तटस्थ देश रहने की शर्तें मानी
[wpse_comments_template]