Search

4 दिनों से धरना पर बैठे आश्रित संघ से वार्ता विफल

बोकारो :  एडीएम बिल्डिंग के समक्ष नियोजन की मांग को लेकर 4 दिनों से धरना पर बैठे मृत कर्मचारी आश्रित संघ से 20 नवंबर को वार्ता करने आए जिला प्रशासन को वापस लौट जाना पड़ा. धऱना दे रहे लोगों को जिला प्रशासन कुछ समझाता, उससे पहले ही वे लोग सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों का आरोप है कि सेल प्रबंधन कई बार वार्ता के बाद भी नियोजन नहीं दे रहा है. बार-बार हम लोगों से वादाखिलाफी की जा रही है. वहीं अब नए नियम और शर्तें लागू कर नियोजन से हम लोगों को वंचित किया जा रहा है. धरना दे रहे लोगों ने प्रशासन को साफ लहजे में कहा है कि कुछ भी हो जाए, नियोजन नहीं मिलने तक यहां डटे रहेंगे. यह भी पढ़ें : सीसीएल">https://lagatar.in/dt-of-ccl-visited-bk/">सीसीएल

के डीटी ने किया बीएंडके का दौरा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp