Search

नेहा कक्कड़ ने किया ब्रेक का एलान, बोली- पता नहीं लौटूंगी या नहीं

Lagatar desk : सिंगर नेहा कक्कड़ ने काम और जिम्मेदारियों से ब्रेक लेने का एलान किया है. सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी, हालांकि कुछ ही देर बाद वह पोस्ट डिलीट कर दी गई. इसके बावजूद पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

 

क्यों लिया नेहा कक्कड़ ने ब्रेक?


कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर काम से ब्रेक लेने की बात शेयर की थी. हालांकि फिलहाल उनके आधिकारिक अकाउंट पर ऐसा कोई पोस्ट या स्टोरी मौजूद नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्ट शेयर करने के कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने इसे हटा दिया.

 

वायरल स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, नेहा ने ब्रेक लेने की वजह इमोशनल डिस्ट्रेस, नेगेटिविटी और इंडस्ट्री के दबाव को बताया है. उन्होंने लिखा कि अब उन्हें कुछ समय के लिए हर तरह की जिम्मेदारियों से दूर रहने की जरूरत है.

 

पहले भी ले चुकी हैं ब्रेक


यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ ने काम से ब्रेक लिया हो. इससे पहले साल 2020 में नेपोटिज्म विवाद के दौरान भी उन्होंने ब्रेक लेने का एलान किया था. इस बार फिर अचानक ब्रेक की बात सामने आने से फैंस हैरान रह गए हैं.

 

वायरल पोस्ट में नेहा ने लिखा,अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर उस चीज से ब्रेक लेने का समय है, जिसके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं. मुझे नहीं पता कि मैं वापस आऊंगी या नहीं. शुक्रिया.

 

पैपराजी और फैंस से की निजता की अपील


नेहा कक्कड़ ने अपने पोस्ट में पैपराजी और फैंस से प्राइवेसी का सम्मान करने की भी गुजारिश की है. उन्होंने लिखा -मैं पैपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे मेरी तस्वीरें या वीडियो कैप्चर न करें. मुझे उम्मीद है कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे और मुझे आज़ादी से जीने देंगे. नो कैमरा, प्लीज.

 

सोशल मीडिया पर मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रियाएं


नेहा कक्कड़ के ब्रेक के एलान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे पीआर स्टंट बता रहे हैं, तो वहीं कई फैंस उनके फैसले का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. फैंस लिख रहे हैं कि उन्हें ब्रेक लेकर खुद पर ध्यान देना चाहिए और आगे कुछ बेहतर व क्रिएटिव लेकर लौटना चाहिए.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp