https://www.instagram.com/reel/DHnIn32v-9g/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> वायरल वीडियो में, नेहा कक्कड़ को स्टेज पर रोते नजर आ रही है. वहीं, कुछ नाराज लोगो ने उन्हें वापस जाने को कहते हैं. नाराज लोगों से माफी मांगते हुए नेहा कक्कड़ कहती हैं, `दोस्तों, आप लोग सच में बहुत प्यारे हो. आपने धैर्य रखा. इतना समय से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है. आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो. लोगों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश करते हुए सिंगर ने कहा, `मुझे बहुत खेद है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आज आप मेरे लिए इतना कीमती टाइम निकाल कर आए हो. मैं यह स्योर करूंगी कि मैं आप सभी को डांस कराऊं
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कॉन्सर्ट में 3 घंटे देर से पहुंचने पर फूट-फूटकर रोईं नेहा कक्कड़, नाराज फैंस बोले- ‘वापस जाओ

Lagatardesk : सिंगर नेहा कक्कड़ इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. हाल ही में नेहा एक कॉन्सर्ट के लिए मेलबर्न पहुंची, जहां मंच पर जाते ही वो रो पड़ीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सिंगर अपने शो के लिए तीन घंटे देरी से पहुंची थीं .जिसकी वजह से ऑडियंस नेहा पर भड़क गए. और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे. ऑडियंस की नाराजगी देखते हुए नेहा कक्कड़ ने सबसे माफी मांगी.
Leave a Comment