Lagatar desk : सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए गाने ‘कैंडी शॉप’ को लेकर सुर्खियों में हैं. गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. नेटिजेंस न सिर्फ गाने के बोल, बल्कि नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स की भी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
गाने का नाम सामने आते ही लोगों का ध्यान इस ओर खिंच गया था, लेकिन रिलीज के बाद कई यूजर्स ने इसे अश्लील करार दिया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के गाने भारतीय संगीत की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ गाना
नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का यह नया गाना सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. कई यूजर्स ने गाने के लिरिक्स पर सवाल उठाते हुए इसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के कंटेंट से नेहा कक्कड़ को ही नुकसान हो रहा है.एक यूजर ने लिखा -अब समझ आता है कि पहले के गाने क्यों बेहतर हुआ करते थे. वहीं दूसरे यूजर ने गाने को डिलीट करने की मांग तक कर डाली.
यूजर्स ने की कड़ी आलोचना
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गाने को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं. किसी ने इसे अब तक का सबसे खराब गाना बताया, तो किसी ने नेहा कक्कड़ के करियर को लेकर सवाल खड़े किए. कुछ यूजर्स ने गाने की तुलना सोशल मीडिया ट्रेंड्स और पब्लिसिटी स्टंट से करते हुए इसे कंटेंट के नाम पर मज़ाक बताया.
भाई-बहन की जोड़ी फिर आई निशाने पर
‘कैंडी शॉप’ गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है. गाने के बोल और संगीत टोनी कक्कड़ ने ही तैयार किए हैं. इससे पहले भी दोनों की जोड़ी कांटा लगा उई मां, गोवा वाले बीच और कोका कोला तू जैसे गानों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर चुकी है.
फिलहाल, कैंडी शॉप को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है. जहां एक वर्ग इसे मनोरंजन के तौर पर देख रहा है, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए गलत दिशा करार दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment