Search

रो पड़ीं ‘बिहार में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर, तेजस्वी ने की मदद, वीडियो वायरल

Patna: “बिहार में का बा” फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के आंसुओं ने लोगों को विचलित कर दिया. इसकी जानकारी जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लगी को तो उन्होंने नेहा को मदद के लिए हाथ बढ़ा. है.

दरअसल नेहा सिंह राठौड़ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो डाला. वीडियो में वे बोल रही हैं कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. उन्हें इलाज के लिए कैमुर सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है लेकिन स्थिति अच्छी नहीं है. डॉक्टर कह रहे हैं कि उन्हें इलाज के लिए सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना चाहिये. लेकिन उनके पास इतना संसाधन नहीं है. प्रशासन से मदद की गुहार लगाती नेहा सिंह राठौड़ रो पड़ीं.

नेहा के लिए कुमार विश्वास ने मांगी मदद

नेहा का वीडियो देख कुमार विश्वास ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा नेहा सिंह राठौर की मदद के लिए सीएम और नेता प्रतिपक्ष को सामने आना चाहिए. जिससे उनकी मां को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और उनकी जान बच सके.

Follow us on WhatsApp