Search

न नेता प्रतिपक्ष, न रघुवर को जिम्मेवारी, 24 फरवरी से बजट सत्र

Ranchi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आगामी बजट सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती है. विधानसभा का दूसरा सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर देगी. लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष के चयन में देरी हो रही है, जिससे कई महत्वपूर्ण काम लटके पड़े हैं. इसे भी पढ़ें -पुलिसवालों">https://lagatar.in/peoples-anger-is-increasing-against-policemen-they-are-not-deterring-from-incidents-of-assault/">पुलिसवालों

के खिलाफ बढ़ रहा लोगों का आक्रोश, मारपीट की घटना से नहीं आ रहे बाज

रघुवर दास को अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं

ओड़िशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर झारखंड लौटे रघुवर दास को भी भाजपा ने अभी तक किसी काम की जिम्मेदारी नहीं दी है. अपनी वापसी के दिन जिस उत्साह में वे दिखे, उसका कोई फलाफल अभी तक पार्टी को नहीं मिला है.

नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से नियुक्तियां भी अटकी

भाजपा के संगठन का काम तो अटका ही है, पार्टी अभी तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन भी नहीं कर पाई है. सरकार के स्तर पर नेता प्रतिपक्ष के कारण कई आयोगों और संस्थाओं में नियुक्तियों का काम लटका पड़ा है. हाईकोर्ट लगातर चेतावनी दे रहा है. भाजपा नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखते हैं. सरकार की विफलताओं के खिलाफ सतह पर उनका काम नहीं दिखता. चुनावी साल के आखिरी महीनों में भाजपा में जितनी सक्रियता नजर आती थी, वह अब नदारद है. लगता है कि भाजपा फिर चुनाव के वक्त ही सक्रिय होगी. इसे भी पढ़ें -विनीत">https://lagatar.in/vineet-bhadani-had-bounced-checks-worth-rs-27-lakhs-court-ordered-payment-of-rs-37-lakhs/">विनीत

भदानी ने 27 लाख के चेक कराये थे बाउंस, कोर्ट ने 37 लाख भुगतान का दिया आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp