Ranchi: विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही समाप्त होने से पहले स्पीकर रवींद्र महतो ने कहा कि इस सत्र में सभी नव निर्वाचित माननीय सदस्यों का शपथ ग्रहण सपन्न हुआ. मै समझता हूं कि यह गौरव का क्षण होता है और जनता के प्रति उत्तरदायी होने का एहसास कराता है. यहां पर सभी सदस्य अलग-अलग दलों से, अलग-अलग विचारधाराओं से अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि पूर्व कार्यकाल के भाँति मेरे सभी सदस्य एक परिवार जैसा लगे आत्मीक भाव हो. हमेशा मेंरे जीवन में अविस्मरणीय हो. न पक्ष, न विपक्ष सब मेरे लिए सदस्य हैं. सदन में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ . अभिभाषण के माध्यम से नवगठित सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया. इसके साथ ही राज्य के चहुमुँखी विकास के लिए अपनी नीतियॉ और दिशा तय करने का प्रयास किया. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और पोषण आदि पर जोर दिया है. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार का वित्तीय प्रबंधन,, रोजगार, संरचनाओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया है.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम: पूर्व DC छवि रंजन की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज
अनुपूरक बजट पर सदस्यों ने सार्थक रचनात्मक चर्चा की
स्पीकर ने कहा कि इस सत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया. इस पर सदस्यों ने सार्थक रचनात्मक चर्चा की. कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. कुछ सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रेखांकित किया. राज्य के चहुमुंखी विकास के ये सुझाव निःसदेह महत्वपूर्ण है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से उम्मीद करता हूं कि वे राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वांछित सुझावों का आकलन कर अपनी सीमा के तहत आने वाले समय में बजट में समाहित करेंगे. राज्य के कल्याण के लिए, यहां की साढ़े तीन करोड़ की जनता के अपेक्षाओं और आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए, राज्य को एक उच्च स्थान पर ले जाने के लिए, पक्ष और विपक्ष दोनों की भावनाएं एक जैसी है. आने वाले समय में यह भावना हमारे बीच कायम रहे, मैं यह कामना करता हूं. आने वाले दिनों में क्रिसमस, नया साल, मकर संक्राति, सोहराय, बसंत पंचमी हम मनायेंगे. इन त्योहारों का उल्लास, हर्ष, मिठास झारखण्ड के जनजीवन में सदैव बना रहे.
इसे भी पढ़ें –18 से फिर से शुरू होगा झारखंड पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, DGP ने दिया आदेश
Leave a Reply