Search

बीबीएमकेयू में न कुलपति, न प्रतिकुलपति, कुलसचिव भी नहीं दिखे

Dhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में इन दिनों कुलपति और प्रति कुलपति दोनों हैं. इधर छात्रों की समस्याओं पर गौर फरमानेवाला कोई नहीं. मंगलवार 1 फरवरी को बीबीएमकेयू अधीन बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विश्व विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन भी किया. बीबीएमकेयू द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बीएड पाठ्यक्रम के शुल्क के रूप में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 1 लाख 20 हजार तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के 1 लाख 10 हजार मात्र सत्र 2019- 21 के लिए था. अब कॉलेज छात्र-छात्राओं से 1 लाख 50 हजार फीस वसूल कर रहे हैं. बीबीएमकेयू के पर्जन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर बलियापुर,राजीव गांधी मेमोरियल बीएड कॉलेज डिगवाडीह, भावनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चास बोकारो के छात्र -छात्राओं ने संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण देबयानी विश्वास से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं. भावनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चास बोकारो तथा राजीव गांधी मेमोरियल बीएड कॉलेज डिगवाडीह व पर्जन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर बलियापुर द्वारा बीएड पाठ्यक्रम के शुल्क के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित राशि 1. 20 लाख की जगह 1,50 लाख वसूलने की शिकायत छात्र - छात्राओं ने कल्याण विभाग संकायाध्यक्ष से की. छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रशिक्षणार्थी यह शुल्क देने में असमर्थ हैं. उनके अभिभावकों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. इसीलिए वे लोग विश्वविद्यालय प्रांगण में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं. पर्जन्य बीएड कॉलेज के छात्रों ने कहा कि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बीएड पाठ्यक्रम का शुल्क सत्र 2019- 21 के लिए ₹120000 मात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए ₹1,10,000 लेना था. परंतु बीबीएमकेयू के अधीन कॉलेज मनमाने ढंग से डेढ़ लाख की राशि वसूल रहे हैं. कॉलेज का कहना है कि 1.50 लाख से कम नही लेंगे. छात्रों ने कहा कि एक बार औऱ बीबीएमकेयू में शिकायत की थी,लेकिन कोई हल नहीं निकला. छात्र- छात्राओं का कहना है कि फीस की कोई रिसिविंग नहीं दी गई है. कहा कि अगर यह जानकारी कॉलेज को मिलती है कि शिकायत करने गए थे तो कॉलेज में उनके साथ गलत बर्ताव किया जाता है. संकायाध्यक्ष ने कहा कि अभी न कुलपति है और न प्रतिकुलपति हैं. उन्होंने छात्र – छात्राओं को आश्वासन दिया कि बीएड सेल की मीटिंग बुलाकर इस समस्या पर विचार किया जाएगा. इधर विश्वविद्यालय में कुलसचिव दिखे ही नहीं. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-dust-of-lakhs-allotted-for-fish-sellers-is-gathering-dust/">धनबाद

: मछली विक्रेताओं के लिए आवंटित लाखों की गुमटी फांक रही है धूल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp