Search

नेपाल : तारा एयर का यात्री विमान लापता, चार भारतीय, क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे

Kathmandu : नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहे तारा एयर के यात्री विमान के लापता होने की खबर है. विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे. इनमें चार भारतीय बताये जा रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार सुबह 10.35 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. The Kathmandu Post के अनुसार पोखरा से 19 यात्रियों को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी. इसे भी पढ़ें : अयोध्या">https://lagatar.in/ayodhya-construction-work-of-main-ram-temple-started-cm-yogi-will-lay-foundation-stone-of-sanctum-sanctorum-on-june-1/">अयोध्या

: मुख्य राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ, सीएम योगी एक जून को गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे

अंतिम संपर्क Lete Pass में हुआ था

इस घटना के संबंध में जोमसोम एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा कि घासा में एक तेज धमाके की सूचना सामने आयी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है, कहा कि उस इलाके में हेलिकॉप्टर भेजा गया है, जहां आखिरी बार संपर्क किया गया था. अंतिम संपर्क Lete Pass में हुआ था. जानकारी के अनुसार यात्री विमान में 13 नेपाली, चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. इसे भी पढ़ें :  AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM

चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का

तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने इस खबर की पुष्टि की

तारा एयर के अनुसार विमान में चार भारतीय कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर यात्रा कर रहे हैं. साथ ही यात्रियों में इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ, रोजिना श्रेष्ठ, प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसी देवी तमांग, अशोक, माइक ग्रीट, उवे विल्नर शामिल हैं. तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने इस खबर की पुष्टि की है कि विमान लापता हो गया है और तलाशी अभियान जारी है. विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पाइलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp