New delhi : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अगले महीने भारत के दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह भारत यात्रा पहली अप्रैल से शुरू होगी. वह तीन अप्रैल तक भारत में रहेंगे और इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक देउबा दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. समझा जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच भारत-नेपाल के जुड़ी कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होगी. इसमें दोनों पक्षों के बीच विकास और आर्थिक साझेदारी, व्यापार, बिजली, संपर्क और अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों की बातें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-कैबिनेट की बैठक में फैसला : गरीब अन्न कल्याण योजना की मियाद बढ़ी,30 सितम्बर तक लागू रहेगी
बताया गया कि पीएम देउबा आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वाराणसी भी जाएंगे. मालूम हो कि शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. सूत्रों के मुताबिक, देउबा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
[wpse_comments_template]