Ranchi : शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन पूरी तरह से जेपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर हंगामेदार रहा. विपक्ष ने पीटी परीक्षा में धांधली को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तो वहीं सत्ता पक्ष के विधायक और स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर मजबूती के साथ सरकार का पक्ष रखा. JMM विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने तो यहां तक कहा कि BJP ने अपने कार्यकाल में JPSC को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. BJP शासनकाल में NDA नेताओं के ऐसे कई रिश्तेदार हैं, जो भाई भतीजावाद के तहत अधिकारी बने थे. ऐसे नाम आज पब्लिक डोमेन में हैं. इसे भी पढ़ें-Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-burning-of-bonfire-started-in-medininagar-and-vishrampur-relief-to-people/">Lagatar
Impact : मेदिनीनगर और विश्रामपुर में अलाव जलना शुरू, लोगों को राहत उन्होंने कहा कि जेपीएससी के प्रथम सदस्य फटिक चंद हेम्ब्रम के समय एक भी बहाली नहीं हुई. दिलीप प्रसाद जो बाबूलाल मरांडी के काफी नजदीकी हुआ करते थे, जब अध्यक्ष बने तब से पैसे के काले कारनामे का काम शुरू हुआ. लेनदेन, भाई-भतीजावाद उस दौरान खूब हुआ. डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर के कितने ही पद खरीदे और बेचे गए. फेल को पास और पास को फेल कर दिया गया. जब भ्रष्टाचार की खबर आई तब जांच हुई. बाद में सीबीआई ने भी 55 अभ्यर्थियों की नियुक्ति में गड़बड़ी पाई थी. इनका नाम पब्लिक डोमेन में है. जेएमएम विधायक ने कहा, पूर्व में भाई भतीजावाद के तहत चयनित कई अधिकारियों जैसे विनोद राम, कुमारी गीतांजलि, कुमारी मौसमी नागेश, राधा प्रेम किशोर, श्वेता वर्मा, रंजीत लोहरा के नाम पब्लिक डोमेन में हैं. इसे भी पढ़ें-वैक्सीन">https://lagatar.in/door-to-door-survey-will-be-conducted-to-find-out-the-people-who-are-deprived-of-the-vaccine-instructions-to-report-by-december-24/">वैक्सीन
से वंचित लोगों का पता लगाने घर-घर होगा सर्वे, 24 दिसंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने हेमंत सरकार में लिए जेपीएससी पीटी परीक्षा को एक बड़ी उपलब्धि बताया. कहा, इस दौरान 2.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 4242 सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों में एसटी, एससी, ओबीसी और सामान्य जातियों के अभ्यर्थी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान पूर्व में चयनित डीएसपी मुकेश महतो का भी नाम जिक्र किया. बता दें मुकेश महतो पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के छोटे भाई हैं. [wpse_comments_template]
बीजेपी के समय JPSC में हुआ भाई भतीजावाद, NDA नेताओं के कई रिश्तेदार बने अधिकारी, पब्लिक डोमेन में हैं नाम- सुदिव्य

Leave a Comment