Search

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

Jamshedpur : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से कक्षा में कम उपस्थिति (अटेंडेंस) के लिए जुर्माना वसूलने का आरोप लगाते हुए डीसी ऑफिस के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने कहा कि कोविड काल में उपस्थिति अनिवार्य ही नहीं थी तो किस आधार पर कॉलेज प्रबंधन छात्रों से फाइन वसूल रहा है. एक सेमेस्टर में 75% से कम अटेंडेंस होने पर फाइन की राशि तय की गई है. 75% से 65% अटेंडेंस होने पर 1000 रुपए, 65% से 55% के बीच अटेंडेंस होने पर 3000 रुपए जुर्माना लिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/mahamrityunjay-chanting-and-havan-done-for-the-long-and-healthy-life-of-the-prime-minister-raghuvar-das/">प्रधानमंत्री

की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए किया महामृत्युंजय जाप और हवन : रघुवर दास
इसी तरह घटते अटेंडेंस प्रतिशत के आधार पर फाइन की राशि 5000 और 8000 रुपए तक वसूली जा रही है. सेमेस्टर के अंत में छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान अब उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. छात्रों का कहना है कि अटेंडेंस के हिसाब से फाइन वसूलने की जानकारी कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई थी. अब प्रबंधन बिना जुर्माना भरे परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दे रहा है. सभी सेमेस्टर्स के बच्चों से जुर्माना लिया जा रहा है. कोरोना काल में अटेंडेंस के आधार पर फाइन लगाने को अवैध करार देते हुए छात्रों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए इसपर सख्त कदम उठाने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp