Arjun Viswakarma
Mahuadand (Latehar) : राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को यहां कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में आकर मुझे अपार खुशी हो रही है. प्रकृति की गोद में बसे इस मनोरम जगह की सर्वत्र चर्चा की जाती है, वहीं नेतरहाट आवासीय विद्यालय अपने गौरवशाली तथा गरिमामयी इतिहास के कारण किसी परिचय का मोहताज नहीं है. राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय नेतरहाट दौरे के दूसरे दिन आवासीय विद्यालय नेतरहाट में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ये बातें कही.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : शहर के 40 सीसीटीवी खराब, अपराधी बेखौफ
देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय से पढ़े विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.उन्होंने अपनी प्रतिभा से इस विद्यालय का नाम रौशन किया है. वर्ष 1954 में स्थापित नेतरहाट आवासीय विद्यालय शिक्षा जगत में एक प्रतिष्ठित नाम रहा है. गुरुकुल परंपरा पर आधारित इस विद्यालय ने अपने अतीत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.यह शिक्षण संस्थान न केवल बेहतर शिक्षा सुलभ कराने के लिए जाना जाता है बल्कि विद्यार्थियों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रबल बनाने के लिए भी जाना जाता है. भारत कभी विश्वगुरू कहा जाता था. हमारे देश के समृद्ध ज्ञान-विज्ञान की चर्चा पूरे विश्व में की जाती थी. हमारे देश में तक्षशीला, नालंदा जैसे विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान थे, जहां पूरी दुनिया के विद्यार्थी ज्ञान हासिल करने की इच्छा रखते थे. खुशी की बात है कि उसी गुरुकुल के उच्च परंपरा के मार्ग पर यह शिक्षण संस्थान लगातार अग्रसर है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो : जर्जर स्कूल भवनों को ठीक करने की पहल, शिक्षामंत्री ने मेंटेनेंस वैन गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
यहां ज्ञान हासिल करना एक उपलब्धि मानी जाती है
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि मुझे यह कहते हुए हर्ष हो रहा है कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में ज्ञान हासिल करना एक उपलब्धि मानी जाती है. हमारे विद्यार्थियों में इस विद्यालय के प्रति विशेष आकर्षण देखा गया है. हर मां-बाप का स्वप्न होता है कि उनकी संतान को इस विद्यालय के गुरूजनों का मार्गदर्शन प्राप्त हो. आप सब विद्यार्थी भाग्यशाली हैं कि आप सभी को यहां पढ़ने का अवसर हासिल हुआ. यहां पढ़ना अपने-आप में गौरव की बात है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: मजदूर यूनियन का राज्यस्तरीय सम्मेलन संपन्न
पूरी मेहनत तथा लगन के साथ पढ़ाई करें
विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि आप सभी पूरी मेहनत तथा लगन के साथ पढ़ाई करें. जहां कहीं भी संकोच हो अपने गुरूजनों से खुलकर चर्चा करें. उन्होंने कहा कि हमारे राज भवन, झारखंड में दो प्रधान सचिवों ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय से शिक्षा अर्जित की है. लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक ने यहां से शिक्षा हासिल की है. आप सब विद्यार्थी इन सबसे प्रेरणा लें. उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. राज्यपाल को विद्यार्थियों ने उनकी पेंटिंग भेंट की.नेतरहाट आवासीय विद्यालय के भ्रमण के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने शैले भवन एवं कोयल व्यू पॉइंट का भी अवलोकन किया तथा इसकी पृष्ठभूमि और संरचना की जानकारी ली.
[wpse_comments_template]