धनबाद : सदर अस्पताल में गायनी के साथ इंडोर की सुविधा शुरू हो गई है. आर्थों के साथ सर्जरी विभाग से जुड़ी परेशानियों को लेकर आने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ मनोज कुमार भी सप्ताह में एक दिन बुधवार को बैठ रहे हैं. अस्पताल के नोडल पदधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे अस्पतल में सभी प्रकार की सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. डॉ संजीव गोलाश ने बताया कि 15 दिन से सर्जरी की जा रही है. अब तक छह सर्जरी की जा चुकी है. डॉ मुकेश प्रसाद आर्थोपेडिक्स के रूप में कार्यरत हैं. हड्डी रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में बड़े ऑपरेशन भी किये जाएंगे. मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है. अस्पताल में सिरदर्द, माइग्रेन, मिर्गी के दौरे, लकवा ब्रेनहेमरेज, याददाश्त की कमी, मानसिक तनाव, साइटिका, हाथ-पैर में झुनझुनी, हाथ पैर में दर्द, कमर दर्द, पीठ गर्दन में दर्द, दिमागी बुखार, नींद की कमी, बेहोशी, विकास विलंब, बच्चों की मिर्गी, मांसपेशियों व नसों से संबंधित, मेरुदंड, ब्रेन से संबंधित समेत अन्य बीमारियों के बारे में परामर्श दिया जाता है. यह भी पढ़ें : डीवीसी">https://lagatar.in/dvcs-loadshedding-continues-unabated/">डीवीसी
की लोडशेडिंग बदस्तूर जारी [wpse_comments_template]
सदर अस्पताल में शुरू हुआ न्यूरो का इलाज

Leave a Comment