Ranchi: दो दिनों तक हार की समीक्षा के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि फरवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा. हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. जनता में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है, लेकिन अंकगणित में बीजेपी पीछे रह गई. इससे सीख लेकर इस हार से एक मजबूत संगठन बनाने का संकल्प लिया गया है. अंगद की तरफ पैर जमाकर समाज जीवन में अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए काम करेंगे. वे रविवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से एक बार हम सर्वाग्रहि कार्यकर्ता को संरक्षण देने वाला संगठन का निर्माण करेंगे.
पार्टी के कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ हुई तो हम संरक्षण देंगे
वाजपेयी ने कहा कि सरकार अच्छे काम करती है तो ठीक है, जन विरोधी काम करने पर भाजपा सड़क पर भी जाने में कोई संकोच नहीं करेगी. जनता के साथ कोई घटना होगी तो निश्चित तौर पर इसके लिए संघर्ष करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता के साथ कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो हर परिस्थिति में संरक्षण देंगे. संगठन के माध्यम से ताकत का सृजन करेंगे. ताकत का सृजन कर आगे बढ़ेंगे. सांसद पुंडेश्वरी झारखंड में सदस्यता अभियान की देखरेख करने के लिए नियुक्त हुई है.
राजनीति में चुनाव महत्वपूर्ण पहलू
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा पार्टी ने दो दिनों तक पांच सत्रों में बैठक की. इस दौरान चुनाव के संचालन से लेकर उसके प्रबंधन और परिणाम तक की विस्तृत चर्चा की गई. दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने के नाते भाजपा ने अपनी निरंतरता, कार्यकर्ता और चुनाव में लगे लोगों के बीच में हमारे वैचारिक प्रवाह के अंतर्गत राजनीति उद्देश्य, राष्ट्रहित और लोकतंत्र के हित में काम करने के मिशन के तहत इस चुनाव को लिया है. राजनीति में चुनाव महत्वपूर्ण पहलू है. इसका परिणाम सफलता और असफलता सामान्य नजरों में देखी जाती है. भाजपा इसे थोड़ा और गहराई जाकर इस रूप में लेती है कि हमको समाज ने किस रूप में जिम्मेदारी दी है और किस रूप में कितना स्वीकार किया है.
जनता में भाजपा के प्रति विश्वसनीयता में कोई कमी नहीं
राय ने कहा कि झारखंड की जनता में भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीयता में कोई कमी नहीं आई है. पहले से पार्टी को 9 लाख अधिक वोट मिले हैं. लोगों के बीच में भारतीय जनता पार्टी के मुद्दे और विषय को स्वीकृति भी मिली लेकिन वोटो के ध्रुवीकरण के कारण इसमें सांप्रदायिकता का भाव और जातीयता का उभार पैदा किया गया. कुछ समूहवाद को और झारखंड को विभाजित करने का काम किया गया. इसकी वजह से जो परिणाम की उम्मीद की थी, वह नहीं आई. हालांकि इसमें भाजपा के संगठन और उम्मीदवार के स्तर पर कमी और आरोप प्रत्यारोप की बात कहीं से नहीं आई. हर व्यक्ति ने स्वीकार किया कि समाज में हमारी बातों को सुना और सराहा गया.
अलग-अलग कम्युनिटी की भावनाओं को भड़काने का काम हुआ
विपक्षियों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जातीय दुर्भावना, सांप्रदायिक दुर्भावना और अलग-अलग कम्युनिटी को भावनाओं को भड़काने का काम झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के द्वारा किया गया. उसके कारण का धुव्रीकरण का दुष्परिणाम आया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन और विचारधारा के प्रवाह में इस परिणाम की बिना परवाह किए झारखंड के जनता के हित में आगे अपना काम करती रहेगी. विपक्ष की भूमिका निभाएगी और सरकार के कार्यों का बहुत ही गंभीरता से निरीक्षण करेगी. देखती रहेगी कि जो जनता के सामने वादे हुए, पूरे हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं. हम एक सजग लोकतांत्रिक प्रहरी की भूमिका निभाएंगे. चुनाव के दौरान संचालन, प्रबंधन और उम्मीदवारों के जनसंपर्क अभियान में कोई कमी नहीं हुई. मुद्दों को जनता तक ले जाने में थोड़ी कमी रह गई, जिसके कारण विरोधी सफल रहे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी झारखंड को अपने राजनीतिक का बड़ा प्रयोग भूमि मानती है और एक व्यापक दृष्टिकोण लेकर आगे भी काम करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें – सरकार ने ट्रेजरी के 2,812 करोड़ अपनी झोली में डाले, हिसाब मांगने पर साधी चुप्पी : बाबूलाल
[wpse_comments_template]