Search

न्यू बॉम्बे स्वीट्स पर एक लाख रुपए का जुर्माना

धनबाद : ऊंची दुकान, फीकी पकवान वाली कहावत को शहर के मशहूर दुकान न्यू बाम्बे स्वीट्स ने सच साबित कर दिखाया है. दुकान से लिए गए पनीर एवं पेड़ा के सैंपल में गड़बड़ी मिली है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अदिति सिंह ने दुकान के संचालक से एक लाख रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल की . उन्होंने बताया कि कतरास मोड़ स्थित न्यू बॉम्बे स्वीट्स का औचक निरीक्षण किया गया था. दुकान से खाद्य पदार्थ के सैंपल जांच के लिए रांची के नामकुम स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था. जांच में पता चला,  वह पदार्थ खाने योग्य नहीं है. खाद्य पदार्थ में दोष पाए जाने पर दुकान के संचालक पर एक लाख रुपए जुर्माना ठोंक दिया गया. यह भी पढ़ें : महापर्व">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=183056&action=edit">महापर्व

पर फलों से भरा झरिया का बाजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp