Medininagar (Palamu): जिला सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सिविल सर्जन ने संबोधित किया. सिविल सर्जन ने कहा कि नवजात शिशु सप्ताह के दौरान पलामू के सरकारी अस्पतालों में एक नई मुहिम की शुरुआत की गयी है. अब प्रत्येक सोमवार को न्यू बोर्न बेबी डे का आयोजन होगा. इसके तहत एक वर्ष तक के नवजात शिशुओं का हाइट, वेट और अन्य विकास की जांच की जायेगी. उनके बीमारियों का उपचार किया जायेगा. कहा कि शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. इसे लेकर तमाम सुविधाओं में बढ़ोतरी भी की जा रही है. इसी कड़ी में 15 से 21 नवंबर तक जिले में नवजात शिशु सप्ताह मनाया जायेगा. कहा कि इस वर्ष भी नेशनल न्यू बोर्न वीक का आयोजन किया जाना है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस वर्ष का थीम सेफ्टी, क्वालिटी एंड न्यूट्रिंग केयर बर्थ राइट ऑफ एवरी न्यू बोर्न रखा गया है. राष्ट्रीय नवजात सप्ताह की गतिविधियों के दौरान कोविड अनुरूप नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जायेगा. कहा कि नवजात सप्ताह के दौरान सहिया द्वारा सभी निर्धारित एचबीएनसी गृह भ्रमण की गुणवत्ता में सुधार के लिए आशा फैसिलिटेटर, एएनएमएस, सीएचओ या किसी अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- वर्चस्व">https://lagatar.in/jharkhands-most-wanted-murdered-in-rohtas-in-the-battle-for-supremacy/">वर्चस्व
की जंग में झारखंड के मोस्ट वांटेड की रोहतास में हत्या नवजात शिशु का वजन करें
सीएस ने कहा कि प्रत्येक गृह भ्रमण में स्तनपान को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें, नवजात शिशु का वजन करें, तापमान मापें, गर्मी सुनिश्चित करें, स्तनपान की समस्या के मामले में निदान और सलाह दें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रेफरल सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में एसएनसीयू प्रभारी डॉ. गौरव विशाल, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी, डीपीएम दीपक गुप्ता, सुखराम बाबू, जिला गुणवत्ता परामर्शी सन्तोष कुमार, डीआईईसी मैनेजर पीयूष सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर सुनीत श्रीवास्तव और पिरामल फाउंडेशन के अनिल गुप्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- विश्रामपुर">https://lagatar.in/assistant-municipal-commissioner-of-vishrampur-municipal-council-mohammad-parvez-alam-honored/">विश्रामपुर
नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद परवेज आलम को किया सम्मानित [wpse_comments_template]
Leave a Comment