- कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 सक्रिय
- मरीज 3-4 दिन में हो रहे ठीक
- मास्क और निगरानी की सलाह
New Delhi : देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी नए संक्रमित मरीज पाये गये हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ओमिक्रॉन के उप-वेरिएंट JN.1 के कारण संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक इस वायरस को खतरनाक वैरिएंट नहीं माना है. मतलब, यह वायरस फिलहाल इतना खतरनाक नहीं माना जा रहा कि इससे बहुत बड़ी चिंता हो.
लक्षण हल्के, मौत का कोई मामला नहीं विशेषज्ञों के अनुसार, JN.1 वैरिएंट से संक्रमित अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण जैसे बुखार, गले में खराश, सिरदर्द और नाक बहना देखे जा रहे हैं और मरीज 3-4 दिनों में ठीक हो रहे हैं. अब तक किसी गंभीर मामले या मौत का मामला सामने नहीं आया है.
दिल्ली में तीन साल बाद मई में 23 केस राजधानी दिल्ली में तीन वर्षों के बाद पहली बार मई महीने में 23 कोरोना केस दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, अस्पतालों को ILI (इंफ्लूएंजा जैसी बीमारी) और SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के आंकड़े रोजाना एकीकृत स्वास्थ्य डेटा प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने को कहा गया है.
नोएडा और गाजियाबाद में भी दस्तक नोएडा में मौजूदा लहर का पहला कोविड मरीज शनिवार को सामने आया, जबकि गाजियाबाद में अब तक चार संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. प्रशासन ने सतर्कता बरतने और निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं.
केरल में सबसे ज्यादा 273 नए मामले मई महीने में अब तक केरल में सबसे अधिक 273 कोरोना केस सामने आए हैं. राज्य सरकार ने अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है और लोगों को खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर चेहरा ढकने की सलाह दी गई है.
मुंबई में 95, अहमदाबाद में 39 केस मुंबई में मई में 95 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से केवल 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. BMC ने SARI लक्षण वाले सभी मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी है. वहीं अहमदाबाद में एक ही दिन में 20 नए केस दर्ज हुए हैं और अब तक कुल 39 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
राज्य सरकारों ने दिए निर्देश दिल्ली : अस्पतालों को कोविड तैयारी के निर्देश केरल : मास्क अनिवार्य, निगरानी बढ़ाई कर्नाटक : 35 नए केस, नौ महीने का बच्चा भी संक्रमित महाराष्ट्र : दवा और उपकरणों का स्टॉक तैयार आंध्र प्रदेश : टीका, PPE किट और मास्क की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
Leave a Comment