Today morning it has come to notice that few flags and banners have been put on the road and adjoining areas near JNU. In view of recent incidents, these were promptly removed and suitable legal action is being taken: Delhi Police pic.twitter.com/4xZ35Za083
">https://t.co/4xZ35Za083">pic.twitter.com/4xZ35Za083
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1514834153061367808?ref_src=twsrc%5Etfw">April
15, 2022
पुलिस ने हटाये बैनर और झंडे
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस रेस हो गयी. उसने सभी भगवा झंडों को विश्वविद्यालय कैंपस के आसपास से हटाया. दिल्ली पुलिस के अनुसार आज सुबह पुलिस की जानकारी में यह बात आयी तो हाल में हुई हिंसक घटना को ध्यान में रखते हुए तुरंत इन झंडों और बैनरों को हटाया गया. कहा कि उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/politics-hot-in-uttar-pradesh-too-on-uniform-civil-code-shivpal-yadav-said-will-fight-battle-of-uniform-civil-code/">उत्तरप्रदेश में भी Uniform Civil Code पर राजनीति गरम, शिवपाल यादव ने कहा, इसकी लड़ाई लड़ेंगे
पुलिस की जेएनयू के 11 छात्रों से पूछताछ
जेएनूय मारपीट मामले में गुरुवार को वसंतकुंज(नार्थ) पुलिस ने 11 छात्रों से पूछताछ की. इनमें से आठ छात्र वामपंथी संगठनों के हैं,जबकि तीन छात्र एबीवीपी के हैं. इन छात्रों ने पूछताछ में एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों संगठनों के छात्रों से मारपीट की वायरल हो रहे वीडियो की ओरिजनल कॉपी मांगी है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस जेएनयू प्रशासन को कावेरी हॉस्टल के स्टाफ से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को पत्र लिखने जा रही है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-said-nuclear-weapons-are-not-safe-under-shahbaz-sharif-government-pakistan-army-claims-rejected/">पाकिस्तान: इमरान ने कहा, शहबाज शरीफ सरकार में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं, पाक सेना ने दावा किया खारिज
वामपंथी हवन का विरोध कर रहे थे
दक्षिण-पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वामपंथी छात्रों ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी व उसके समर्थक हॉस्टल में नॉनवेज बनाने का विरोध कर रहे थे. वह नॉनवेज बनाने पर हॉस्टल के सचिव को धमका रहे थे. जब वह मौके पर पहुंचे तो वह सचिव को धमका रहे थे. उन्होंने बीच-बचाव करने का विरोध किया तो एबीवीपी वालों ने मारपीट की. उधर एबीवीपी वालों ने आरोप लगाया है कि वामपंथी लोग उसके हवन का विरोध कर रहे थे और हवन में बाधा डाल रहे थे. इसके बाद उन्होंने धक्कामुक्की व मारपीट शुरू करना शुरू कर दिया. एबीवीपी वालों का कहना है कि हॉस्टल में नॉनवेज बनाने का उन्होंने विरोध नहीं किया. इसे भी पढ़ें : 122">https://lagatar.in/adanis-wealth-reached-122-billion-wealth-increased-by-118-point-5-billion-in-7-years/">122अरब डॉलर पहुंची अडानी की संपत्ति, 7 साल में 118.5 अरब डॉलर बढ़ी दौलत

Leave a Comment