Search

जेएनयू विवाद में नया अध्याय जुड़ा, हिंदू सेना ने मुख्य गेट पर लहराया भगवा झंडा, भगवा जेएनयू का पोस्टर चिपकाया

NewDelhi : आज शुक्रवार सुबह जेएनयू विवाद में एक नया अध्याय जुड़ गया, विवि के मेन गेट पर हिंदू सेना नामक संगठन ने भगवा झंडा लगा दिया. खबर है कि जेएनयू कैंपस के आसपास और उसकी दीवारों पर भी हिंदू सेना ने भगवा जेएनयू नाम के पोस्टर लगा दिये हैं. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में रामनवमी के दिन नॉनवेज खाने को लेकर हुए बवाल के बाद छात्रों के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि शुक्रवार सुबह यह नया मामला सामने आ गया.

पुलिस ने हटाये बैनर और झंडे

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस रेस हो गयी. उसने सभी भगवा झंडों को विश्वविद्यालय कैंपस के आसपास से हटाया. दिल्ली पुलिस के अनुसार आज सुबह पुलिस की जानकारी में यह बात आयी तो हाल में हुई हिंसक घटना को ध्यान में रखते हुए तुरंत इन झंडों और बैनरों को हटाया गया.   कहा कि  उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/politics-hot-in-uttar-pradesh-too-on-uniform-civil-code-shivpal-yadav-said-will-fight-battle-of-uniform-civil-code/">उत्तर

प्रदेश में भी Uniform Civil Code पर राजनीति गरम, शिवपाल यादव ने कहा, इसकी लड़ाई लड़ेंगे

 पुलिस की जेएनयू के 11 छात्रों से पूछताछ

जेएनूय मारपीट मामले में गुरुवार को वसंतकुंज(नार्थ) पुलिस ने 11 छात्रों से पूछताछ की. इनमें से आठ छात्र वामपंथी संगठनों के हैं,जबकि तीन छात्र एबीवीपी के हैं. इन छात्रों ने पूछताछ में एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों संगठनों के छात्रों से मारपीट की वायरल हो रहे वीडियो की ओरिजनल कॉपी मांगी है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस जेएनयू प्रशासन को कावेरी हॉस्टल के स्टाफ से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को पत्र लिखने जा रही है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-said-nuclear-weapons-are-not-safe-under-shahbaz-sharif-government-pakistan-army-claims-rejected/">पाकिस्तान

: इमरान ने कहा, शहबाज शरीफ सरकार में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं, पाक सेना ने दावा किया खारिज

वामपंथी हवन का विरोध कर रहे थे

दक्षिण-पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वामपंथी छात्रों ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी व उसके समर्थक हॉस्टल में नॉनवेज बनाने का विरोध कर रहे थे. वह नॉनवेज बनाने पर हॉस्टल के सचिव को धमका रहे थे. जब वह मौके पर पहुंचे तो वह सचिव को धमका रहे थे. उन्होंने बीच-बचाव करने का विरोध किया तो एबीवीपी वालों ने मारपीट की. उधर एबीवीपी वालों ने आरोप लगाया है कि वामपंथी लोग उसके हवन का विरोध कर रहे थे और हवन में बाधा डाल रहे थे. इसके बाद उन्होंने धक्कामुक्की व मारपीट शुरू करना शुरू कर दिया. एबीवीपी वालों का कहना है कि हॉस्टल में नॉनवेज बनाने का उन्होंने विरोध नहीं किया. इसे भी पढ़ें : 122">https://lagatar.in/adanis-wealth-reached-122-billion-wealth-increased-by-118-point-5-billion-in-7-years/">122

अरब डॉलर पहुंची अडानी की संपत्ति, 7 साल में 118.5 अरब डॉलर बढ़ी दौलत

30 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है

पुलिस अधिकारियों के अनुसार करीब 30 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इनके बयान जल्दी दर्ज किये जाएंगे. अभी पुलिस पीड़ितों के बयान दर्ज कर रही है. मामले की तह तक जाने के लिए कावेरी हॉस्टल की मेस कमेटी से पूछताछ की जाएगी. इसके लिए जल्द ही जेएनयू प्रशास ने अनुमति ली जाएगी. हॉस्टल आदि जगहों पर तैनात सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की जायेगी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp