Search

भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नये CM की घोषणा, रेखा गुप्ता के नाम पर लगी मुहर...

रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से आप की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 30 हजार वोटों से मात दी थी. NewDelhi : भाजपा मुख्यालय में आज शाम सात बजे दिल्ली भाजपा के विधायक दल की बैठक शुरू हुई. बैठक में भाजपा के सभी 48 विधायक शामिल हुए. केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद व ओपी धनखड़ की मौजूदगी में बैठक काफी देर तक चली. केजरीवाल को हरानेवाले  नयी दिल्ली के विधायक प्रवेश  वर्मा और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने  रेखा गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया. सभी विधायकों ने इस पर सहमति जताई. इसके बाद दोनों पर्यवेक्षकों ने  शालीमार बाग सीट से जीतकर आयी विधायक रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा कर दी. वे दिल्ली की नयी सीएम होंगी

एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी 

खबर है कि बैठक के बाद विधायक दल की नेता  रेखा गुप्ता एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. एलजी इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे. राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में 12. 35 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, सभी केंद्रीय मंत्री, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, भाजपा और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे

 रेखा गुप्ता साउथ दिल्ली (SDMC) की मेयर रह चुकी हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने वाली रेखा गुप्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी रहीं है. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) में अध्यक्ष और महासचिव पद का चुनाव भी जीत चुकी हैं. वह तीन बार दिल्ली नगर निगम में पार्षद रही हैं. इसके अलावा साउथ दिल्ली (SDMC) की मेयर भी रह चुकी हैं. जान लें कि रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से आप की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 30 हजार वोटों से मात दी थी. दिल्ली के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं और फिल्मी सितारों के अलावा कुछ और खास मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है. इनमें झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष, महिला/पुरुष ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर और दिल्ली के किसान नेताओं के नाम शामिल है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp