Search

जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के हैंडओवर की मिली नई तारीख

  • Subham Kishor
Ranchi : रांची नगर निगम कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य 4.53 करोड़ की लागत से करा रहा है. स्टेडियम का टेंडर 2021 में हुआ और 2022 तक निर्माण पूरा करने का समय रखा गया. लेकिन 2.5 साल बीत जाने के बाद भी स्टेडियम हैंडओवर नहीं हुआ. स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य रेवांत इंजीनियर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रहा है. पहले इसे हैंडओवर करने की डेडलाइन दिसंबर 2022 थी. 17 जनवरी को शुभम संदेश से बातचीत में रांची नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने जनवरी महीने में उद्घाटन की बात कही थी. लेकिन स्टेडियम हैंडओवर नहीं हो सका और नयी तारीख मिली 31 मार्च तक की. 8 जून को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार से बातचीत में उन्होंने कहा कि काम लगभग पूरा हो चुका है. पहले कुछ खामियां थीं, उसे दूर कर लिया गया है. अगले सप्ताह तक हैंडओवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 3 जुलाई को रजनीश कुमार ने फिर एक तारीख दी है. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक इसे नगर निगम को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है.

जयपाल सिंह मुंडा की आदमकद प्रतिमा भी लगायी गई है

बता दें कि स्टेडियम में ज्यादातर ओपन स्पेस है. हरियाली रहेगी. स्टेडियम को चार चांद लगाने के लिए फव्वारे का निर्माण किया गया है. स्टेडियम के चारों तरफ पाथ-वे बनाए गए हैं, ताकि लोग मॉर्निंग वॉक कर सकें. यहां फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं, ताकि लोग रात में भी खेल सकें. स्टेडियम में मिनी फुटबॉल मैदान बनाया गया है. स्टेडियम के चारों तरफ पार्किंग की सुविधा दी गई है. इसके अलावा लॉन टेनिस व बास्केटबॉल का कोर्ट भी बनाया गया है. मैदान में बैठकर मैच देखने के लिए गैलरी का भी निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 200 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे. बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया बनाया गया है. जहां झूले और स्लाइडर लगाए गए हैं. साथ ही ओपन जिम का निर्माण भी किया गया है. स्टेडियम की सबसे खास बात यह है कि मैदान के इंट्री प्वाइंट के समक्ष साल 1928 में ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले हॉकी टीम के कप्तान मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की आदमकद प्रतिमा भी लगायी गई है. मैदान की दीवारों पर खेल से जुड़ी चित्रकारी की गई है. साथ ही मैदान में फोटो गैलरी का भी निर्माण किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के चित्र उकेरे गए हैं. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-villagers-beat-up-two-youths-stealing-goats-in-namkum-police-saved-their-lives/">रांची

: नामकुम में बकरी चोरी कर रहे दो युवकों की ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने बचायी जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp