alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग की निवर्तमान डीसी नैंसी सहाय ने अपने 3 वर्ष और 3 माह के कार्यकाल के अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल व्यक्तिगत रूप से यादगार रहा है और उन्होंने मिलकर चुनाव कराया, चार रामनवमी कराने का अवसर प्राप्त हुआ. सभी अधिकारियों, मीडिया और जिलेवासियों का भरपूर सहयोग मिला.
alt="" width="600" height="400" /> इन जिलों के डीसी ने पदभार ग्रहण किया सिमडेगा: कंचन सिंह ने सिमडेगा के नये डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व वह जेएसएलपीएस की सीईओ के तौर पर कार्यरत थीं. लोहरदगा: कुमार ताराचंद ने लोहरदगा जिले के 42वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि जिला में डीसी के रूप में कार्य करने का अवसर मिलने पर परम पिता ईश्वर, मुख्यमंत्री और अपने माता-पिता का धन्यवाद देता हूं. गुमला: प्रेरणा दीक्षित ने गुमला जिले के डीसी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. निवर्तमान डीसी कर्ण सत्यार्थी ने उन्हें विधिवत पदभार सौंपा. गोड्डा: अंजलि यादव ने गोड्डा की नवनियुक्त उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. वह पहले से ही अपने पति भोर सिंह यादव के साथ जिले में कार्यरत हैं, जो उपायुक्त के पद पर हैं. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के वरीय पदाधिकारियों से परिचय लिया और एक साथ मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही. लोहरदगाः कुमार ताराचंद ने लोहरदगा जिले के 42वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. कहा कि जिला में विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य विषयों पर बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा. धनबादःआदित्य रंजन ने धनबाद के नए डीसी के तौर पर पदभार ग्रहण किया.
Leave a Comment