Search

CBI ने जीएसटी सुप्रिटेंडेंट को घूस लेते हैदराबाद से किया गिरफ्तार

New Delhi : सीबीआई ने हैदराबाद (मेडक) से जीएसटी सुप्रिटेंडेंट रवि रंजन को आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. वह एक व्यापारी के निलंबित जीएसटीएन को एक्टिव करने के लिए 10 हजार रुपये घूस मांग रहा थे. समय पर रिटर्न दाखिल नहीं करने की वजह से व्यापारी का जीएसटीएन निलंबित कर दिया गया था. व्यापारी ने घूस मांगे जाने की शिकायत सीबीआई से की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने सुप्रिटेंडेंट को घूस लेते उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-3-workers-buried-under-roof-collapse-while-demolishing-dilapidated-school-building-2-dead-1-injured/">गिरिडीह

: जर्जर स्कूल भवन तोड़ने के क्रम में छत गिरने से 3 मजदूर दबे, 2 की मौत, 1 घायल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp