New Delhi: पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 40 लोग लापता हैं. बादल फटने की घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है.यात्रा को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. चश्मदीद के अनुसार, ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर और किनारे से अचानक पानी की लहर दौड़ने लगी. हर जगह पानी ही नजर आ रहा था. हादसे में यात्रा मार्ग के सामुदायिक किचन और टेंट को नुकसान पहुंचा है. घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला : संजय नदी पर करोड़ों की लागत से बन रहे बांध व सौंदर्यीकरण का आदिवासी संगठनों ने किया विरोध
बचाव अभियान जारी
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है. अमरनाथ यात्रा को इससे पहले इस सप्ताह खराब मौसम के कारण सस्पेंड करना पड़ा था. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले सप्ताह गुरुवार को पहलगाम आधार शिविर पहुंचा था.
यात्रा 30 जून से हुई थी शुरू
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. अभी तक 70 हजार से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : फायरिंग में खोखा मिलने की शिकायत पर भड़के ओपी प्रभारी, बदलवाया अवेदन
Leave a Reply