सुकेश ने सारा से भी किया था कॉन्टैक्ट
ठग सुकेश ने ईडी की पूछताछ में सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर का नाम लिया है. सुकेश ने सारा अली खान को मई 2021 में टारगेट किया था. उसने सारा अली खान को व्हॉट्सएप मैसेज किया था. उन्होंने अपना परिचय सारा को बतौर सूरज रेड्डी दिया था.सारा को सुकेश ने दिया फ्रैंक मलर की घड़ी
सुकेश लगातार सारा अली खान को मैसेजेज करते रहे. उन्हें महंगे गिफ्ट्स भी ऑफर करते रहे. सारा से ईडी ने इन्हीं गिफ्ट्स को लेकर पूछताछ की है. सारा ने 14 जनवरी 2022 को ईडी को एक लेटर भेजा था. जिसमें उन्होंने बताया कि वह सुकेश को लगातार गिफ्ट्स लेने से इनकार करती रहीं. लेकिन वह नहीं मानें. हारकर सारा ने सुकेश से एक चॉकलेट का बॉक्स भेजने के लिए कहा. उन्होंने सारा को फ्रैंक मलर की घड़ी भी भेजी. जिसकी कीमत लाखों में है. इसे भी पढ़े : Business">https://lagatar.in/elon-musk-fell-in-love-for-the-fourth-time-23-years-younger-girl-made-girlfriend/">BusinessTycoon एलन मस्क को चौथी बार हो गया प्यार, 23 साल छोटी लड़की को बनाया गर्लफ्रेंड
सुकेश की पत्नी ने जाह्नवी को दिया था 18 लाख
सारा के अलावा जाह्नवी कपूर भी सुकेश के निशाने पर आयी थी. लीना मारिया पॉल ने सलून (नेल आर्टिस्ट्री) की ओनर बनकर जाह्नवी से बात की थी. जाह्नवी ने ईडी को बताया कि लीना मारिया ने सलून के ओपनिंग के लिए जाहन्वी को इनवाइट किया था. सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल ने जाह्नवी को 18.94 लाख प्रोफेशनल फीस दी. इसके अलावा लीना की मां ने उन्हें क्रिश्चियन डियॉर का टोट बैग गिफ्ट किया. जाह्नवी ने ईडी को अपने बैक अकाउंट डिटेल्स और खुद का स्टेटमेंट दिया है.भूमि पेडनेकर को भी सुकेश ने किया था अप्रोच
सुकेश चंद्रशेखर ने भूमि पेडनेकर को भी टारगेट पर लिया है. पिंकी ईरानी ने भूमि को अप्रोच किया. पिंकी ने अपना परिचय भूमि को न्यूड एक्स्प्रेस पोस्ट की बतौर एचआर दिया. यह जनवरी 2021 की बात है. सुकेश चंद्रशेखर की दोस्त मिस ईरानी ने उन्हें प्रोजेक्ट और गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही. हालांकि सुकेश से कोई गिफ्ट नहीं मिला है. इसे भी पढ़े : Asia">https://lagatar.in/asia-economic-dialogue-2022-mukesh-ambani-believes-india-will-be-a-super-power-in-green-energy-will-be-the-third-largest-economy-by-2030/">AsiaEconomic Dialogue 2022: मुकेश अंबानी को विश्वास, ग्रीन एनर्जी में सुपर पावर होगा भारत, 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी [wpse_comments_template]

Leave a Comment