alt="" width="272" height="181" /> घोषणा के अनुसार, डूंगरमल अग्रवाल को ट्रस्ट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं मनोज कुमार चौधरी को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष के रूप में सज्जन पाड़िया को नियुक्त किया गया है. जबकि संजय सर्राफ को प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया गया है.
इसके अतिरिक्त, कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है
• संरक्षक: स्वामी श्री सदानंद जी महाराज • सह संरक्षक: विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका • उपाध्यक्ष: राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान • सह सचिव: मनीष जालान, सुनील पोद्दार • सह कोषाध्यक्ष: नंदकिशोर चौधरी
कार्यकारिणी सदस्यों के रूप ये किए गए हैं शामिल
पूरणमल सर्राफ, प्रेमचंद श्रीवास्तव, सुशील नारसरिया, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, वेंकट गाड़ोदिया, विष्णु सोनी, प्रभास गोयल, नवल किशोर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुरेश कुमार चौधरी, अरविंद अग्रवाल, विशाल जालान, सुरेश भगत एवं मनीष सोनी.alt="" width="272" height="181" /> श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा पुंदाग स्थित "श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम" में झारखंड का सबसे बड़ा श्री राधा-कृष्ण मंदिर स्थापित किया गया है. ट्रस्ट निरंतर विभिन्न जनसेवा और कल्याणकारी कार्यों में संलग्न है, जैसे- • सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम • गौशाला • अन्नपूर्णा सेवा • सामूहिक विवाह • स्वास्थ्य शिविर • कंबल वितरण आदि यह नई कार्यकारिणी समिति ट्रस्ट के मिशन को आगे बढ़ाने और समाज कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे भी पढ़ें -
Leave a Comment