Search

मौसम विभाग का नया अनुमान, मॉनूसन एक-दो दिन में केरल में दस्तक देगा

NewDelhi : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून छह दिन टलने के बाद अब दक्षिणी श्रीलंका से होते हुए केरल की ओर बढ़ रहा है. विभाग ने पहले अपने अनुमान में बताया था कि मॉनूसन 1 जून की निर्धारित तिथि से पहले 27 मई को ही केरल पहुंच जायेगा. हालांकि, अब 29-30 मई तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद जताई है. इसे भी पढ़ें : देवबंद">https://lagatar.in/deoband-jamiat-ulema-e-hind-chief-mahmood-asad-madani-said-we-have-been-made-strangers-in-our-own-country/">देवबंद

: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद असद मदनी ने कहा, हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है

अरब सागर, मालदीव, लक्षद्वीप के आसपास के इलाकों में मॉनसून सक्रिय

आईएमडी के अनुसार वर्तमान में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, लक्षद्वीप के आसपास के इलाकों में मॉनसून सक्रिय है. आगे बढ़ने परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं. कहा गया कि मॉनसून केरल में दस्तक देने के बाद धीरे-धीरे बढ़ते हुए 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, आगरा, मथुरा, होडल और नारनौल में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कुरुक्षेत्र, करनाल (हरियाणा) गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान है. इसे भी पढ़ें :  पंजाब">https://lagatar.in/punjab-bhagwant-mann-reduced-security-of-424-vips-including-akal-takht-jathedar-shahi-imam-dera-ke-mukhi-adgp-singer-musewala/">पंजाब

: भगवंत मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार, शाही इमाम, डेरे के मुखी, ADGP, सिंगर मूसेवाला समेत 424 VIPs की सुरक्षा घटा दी

जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना

उधर, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को दोपहर में हल्की बारिश और गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, `अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में दोपहर के समय हल्की बारिश / गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.` श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, पहलगाम में 10.3 और गुलमर्ग में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान लद्दाख के द्रास में 5.1, लेह में 6.9 और कारगिल में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री, कटरा में 18.7, बटोटे में 13.7, बनिहाल में 15 और भद्रवाह में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp