- केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद सीपी चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवाना
- कोडरमा स्टेशन पर विधायक नीरा यादव ने दिखाई हरी झंडी
- मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का जताया शुक्रिया
Koderma : केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सुबह 10:30 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से नयी ट्रेन न्यू गिरिडीह रांची एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके बाद अन्नपूर्णा देवी उसी ट्रेन से कोडरमा स्टेशन पहुंचीं. यहां कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि यह ट्रेन गिरिडीह-रांची के बीच चलेगी, जो जमुआ, धनवार, महेशपुर हॉल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा एवं टाटीसिलवे में भी रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 345 सीटें हैं. न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से सुबह 6:05 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर एक बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, डाउन में न्यू गिरिडीह से ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होगी और रांची रात 9:30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से हजारीबाग से रांची और गिरिडीह आना- जाना काफी आसान हो गया है. यह हजारीबाग टाउन स्टेशन के लिए तीसरी यात्री ट्रेन है और एक साल के अंदर हजारीबाग के लोगों के लिए दूसरी सौगात है. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह स्टेशन बने हुए लगभग 150 साल हो गए हैं, लेकिन यह पहली ट्रेन है, जो सीधे गिरिडीह से खुल कर रांची जाएगी. वहीं, डॉ. नीरा यादव ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि गिरिडीह से रांची के लिए सीधी ट्रेन की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि इस ट्रेन की समय सारणी में थोड़ा बदलाव किया जाए. अगर यह ट्रेन रात में गिरिडीह से सुबह खुलेगी तो ज्यादा लोगों को फायदा होगा. वहीं, गुरुद्वारा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि अगर यह ट्रेन सुबह खुलेगी, तो लोग यहां से सुबह जाएंगे और दिन भर अपना काम कर रात में लौट आएंगे.
इसे भी पढ़ें : जमीन">https://lagatar.in/job-in-exchange-for-land-case-big-blow-to-lalu-yadav-cbi-gets-approval-from-home-ministry-to-prosecute/">जमीन
के बदले नौकरी मामला : लालू यादव के खिलाफ चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने CBI को दी मंजूरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment