Ranchi : नए हाईकोर्ट भवन में वकीलों और मुवक्किलों को मिलने वाली सुविधाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतू कुमार, महासचिव नवीन कुमार,अशोक कुमार समेत अन्य कई वकील अदालत के समक्ष उपस्थित रहे. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. अदालत अब इस मामले में 31 मार्च को सुनवाई करेगा. उससे पहले हाईकोर्ट निर्माण में लगे सभी सरकारी विभाग के अधिकारी, हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत अन्य लोगों की एक बैठक करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में चेम्बर समेत अन्य सुविधाओं की समस्या का हल निकालने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – पटना: ओवैसी पर तंज कसते हुए BJP नेता ने दिया विवादित बयान, तेज हुई राजनीति
Leave a Reply