Search

HEC के भविष्य को लेकर नई उम्मीदें, मर्जर की तैयारी!

Ranchi: भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) के भविष्य को लेकर गंभीरता से कदम उठाए हैं. मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कंपनी के मर्जर और अधिग्रहण को लेकर अहम वार्ताएं शुरू हो चुकी हैं. पिछले एक महीने में देश की दो बड़ी कंपनियां, भेल और एलएंडटी, एचइसी के साथ मर्जर और अधिग्रहण के संभावित विकल्पों पर गहन चर्चा कर रही हैं. इस दौरान कंपनी के संसाधन, कार्यक्षेत्र, उपयोगिता और वित्तीय देनदारी पर विस्तार से विचार किया गया है.

एचइसी के सीएमडी की अपील

एचइसी के सीएमडी केएस मूर्ति ने हाल ही में दिल्ली में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह से मुलाकात की और कर्मचारियों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर अगले तीन माह तक शांतिपूर्ण माहौल बना रहता है तो एचइसी के उत्पादन में वृद्धि हो सकती है और कंपनी फिर से विकास की दिशा में आगे बढ़ सकती है.

एचइसी की चुनौतियां

एचइसी के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि कंपनी के कर्मचारियों का 29 माह का वेतन बकाया होने के कारण उनकी स्थिति दयनीय हो गई है. इसके साथ ही कंपनी पर 3 हजार करोड़ रुपए की देनदारी का बोझ है, जिससे कंपनी का उत्पादन घटकर 100 करोड़ रुपए से भी कम होने की संभावना जताई जा रही है. कार्यशील पूंजी की भारी कमी के कारण कंपनी के उत्पादन में गिरावट आई है. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-told-in-the-press-conference-that-he-has-written-a-letter-to-pm-modi-to-give-50-discount-to-students-in-metro/">केजरीवाल

ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff6600;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff6600;">
https://x.com/lagatarIN


google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff6600;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3


Follow us on WhatsApp