Union Finance Minister Nirmala Sitharaman introduces Income Tax Bill in Lok Sabha
(Photo source: Sansad TV/ YouTube) pic.twitter.com/blXeay57bT">https://t.co/blXeay57bT">pic.twitter.com/blXeay57bT
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1889958681007259878?ref_src=twsrc%5Etfw">February
13, 2025
नया आयकर बिल लोकसभा में पेश, पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को भेजा गया

NewDelhi : लोकसभा में आज गुरुवार को नया आयकर बिल 2025 पेश हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिल पेश किया. उन्होंने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि इस आयकर बिल में 4000 से अधिक संशोधन किये गये थे. वित्त मंत्री ने नये आयकर बिल को लेकर सासंद मनीष तिवारी, प्रोफेसर सौगत रॉय द्वारा उठाये गये सवालों के भी जवाब दिये. बाद में इसे पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को भेजा गया. 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।. प्रस्तावित कानून को आयकर अधिनियम 2025 कहा जायेगा.
Leave a Comment