Search

झारखंड सरकार की नई पहल, मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

  • लोगों को निबंधन के लिए किया जाएगा प्रेरित
Ranchi :  झारखंड सरकार ने  मैरिज रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव ने सभी जिलों के निबंधन व अवर निबंधकों को निर्देश दिया है कि वे इसको लेकर जागरूकता फैलाएं. साथ ही लोगों को मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करें. सूचना पट और जागरूकता अभियान  मैरिज रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी निबंधन कार्यालयों में सूचना पट (Information Boards) लगाये जायेंगे, ताकि कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों को विवाह निबंधन के लाभों की जानकारी मिल सके. इसके साथ ही विभाग लोगों को इसके महत्व और लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए  विशेष अभियान भी चलायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मैरिज रजिस्ट्रेशन को को सरल और सुलभ बनाने के लिए विभाग ने ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार किया है. इस मॉड्यूल के माध्यम से हिंदू विवाह अधिनियम और विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह का निबंधन ऑनलाइन किया जा सकेगा. वर्तमान में इस प्रणाली की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. मैरिज रजिस्ट्रेशन के लाभ मैरिज रजिस्ट्रेशन के कई लाभ होते हैं, जैसे कि यह विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान करता है, पति-पत्नी के अधिकारों की रक्षा करता है, और बच्चों के अधिकारों की भी रक्षा करता है. इसके अलावा,मैरिज रजिस्ट्रेशन के जरिये कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp