प्रदूषण होगा कम अब इलेक्ट्रिक से चलेंगे खराब पड़े कचरा वाहन 24 गाड़ियां बनकर तैयार बाकी 33 को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदला जा रहा Ranchi : रांची नगर निगम ने स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. वर्षों से खराब पड़ी कचरा उठाने वाली गाड़ियों को अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदला जा रहा है. नगर निगम के इस पहल से जहां कचरा प्रबंधन और अच्छा होगा, वहीं प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. अपर नगर आयुक्त संजय कुमार ने आज गुरुवार को हरमू स्थित निगम वर्कशॉप का दौरा किया और इलेक्ट्रिक में बदली गयी गाड़ियों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वयं एक इलेक्ट्रिक वाहन चलाकर उसकी कार्यक्षमता की जांच की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-13-14.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> अब तक 24 गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में बदला जा चुका है, जबकि शेष 33 गाड़ियों पर कार्य प्रगति पर है. कुल 57 गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड किया जाना है. M/s Sirius Cleantech Pvt. Ltd. नामक एजेंसी इस काम को कर रही है. नगर निगम ने इन गाड़ियां को चार्ज करने के लिए प्रत्येक माइक्रो ट्रांसफर स्टेशन (MTS) पर चार्जिंग पॉइंट भी बना दिया है.
नगर निगम के इस से पहल से लाभ : पुराने अनुपयोगी वाहनों का पुनः उपयोग ईंधन की बचत और वायु प्रदूषण में कमी इलेक्ट्रिक वाहन से स्वच्छता कार्यों में दक्षता
इसे भी पढ़ें : सॉलिड">https://lagatar.in/people-are-not-able-to-deposit-solid-waste-charges-website-is-down-for-a-week/">सॉलिड
वेस्ट चार्ज जमा नहीं कर पा रहे लोग, एक हफ्ते से वेबसाइट ठप