Search

उपभोक्ता फोरम के नये जज सोमवार को देंगे योगदान

धनबाद : उपभोक्ता फोरम में तीन साल बाद स्थायी जज की नियुक्ति कर दी गई है. पेंडिंग 493 मामलों का निष्पादन भी बहुत जल्द हो जायेगा. नवनियुक्त जज मिथिलेश प्रसाद 15 नवंबर को पदभार संभालेंगे. उसके बाद सुनवाई से संबंधित सभी कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे. 29 अक्टूबर 2018 को जज नित्यानंद सिंह सेवानिवृत्त हुए थे, उसके बाद इस विभाग में सिर्फ शिकायतें दर्ज की जा रही थी. सुनवाई के लिए कोई जज नहीं था. अबतक 493 लोगों ने अपनी समस्या को लेकर शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसमें बीमा इंश्योरेंस, इलाज में लापरवाही से मौत एवं नेट बैंकिग से जुड़े मामले शामिल हैं. उपभोक्ता फोरम के कर्मचारियों ने कहा कि जज मिथिलेश प्रसाद पहले धनबाद के फैमली कोर्ट में योगदान दे चुके हैं. नए जज के योगदान को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. उनके अलावा दो और सदस्यों की नियुक्ति की गई है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सदस्य है.  महिला सदस्य जामताड़ा से शिप्रा और पुरुष सदस्य चंद्रशेखर प्रसाद रांची के पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे. अब यह दोनों विभाग के सदस्य के रूप में योगदान देंगे. यह भी पढ़ें : डायबिटीज">https://lagatar.in/walk-for-life-organized-against-diabetes/">डायबिटीज

के खिलाफ वॉक फॉर लाइफ का आयोजन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp