Search

बिहार में 15 अगस्त से पहले नई सियासी तस्वीर, टूट सकती है जदयू

  • महाराष्ट्र का फार्मूला दोहराया जा सकता है
Patna : बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सूत्रों का दावा है कि राज्य में 15 अगस्त से पहले नई सियासी तस्वीर हो सकती है. राष्ट्रीय जनता दल के सूत्रों ने बड़ा दावा किया है. इसके अलावा सूत्रों का दावा है जनता दल यूनाटेड में टूट पड़ सकती है. दावा है कि जेडीयू के कुछ विधायक आरसीपी सिंह के संपर्क में हैं. दावा किया जा रहा है कि बिहार में महाराष्ट्र का फार्मूला दोहराया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार जदयू में टूट की आशंका के चलते ही अब तक राजद से बात नहीं बन पाई है. दूसरी ओर बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को पटना में पहुंचने का फरमान जारी किया है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बदलते हुए राजनीतिक हालात पर नजर है. दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के प्रभारी से भी पटना आने का आग्रह किया गया है.

खरमास तक गरम रहेगी राजनीति?

बिहार की सियासत अभी गरमायी हुई है. जदयू के अलावा राजद, हम और कांग्रेस पार्टी अहम बैठकें कर सकती है. राजद ने पार्टी नेताओं को पटना में ही रुकने की सलाह दी है. वहीं कांग्रेस ने जदयू से संपर्क किया है. बिहार की सियासत का तापमान अभी बेहद गरम है. भाजपा के अलावा 4 महत्वपूर्ण दलों की अहम बैठकें अगले 2 दिनों में होने वाली है. जदयू, राजद, कांग्रेस और हम पार्टी ये बैठकें करेंगी. वहीं इन बैठकों के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. लेकिन इन दलों की बैठकों का उद्देश्य क्या है, ये अभी तक राज ही बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-जेडीयू">https://lagatar.in/jdu-can-break-alliance-with-bjp-nitish-kumar-preparing-to-form-government-with-rjd-congress/">जेडीयू

तोड़ सकता है BJP से गठबंधन! आरजेडी, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में नीतीश कुमार

जदयू की बैठक

बिहार की सियासत में सोमवार और मंगलवार का दिन बेहद अहम है. प्रदेश की चार प्रमुख दलें अगले कुछ दिनों के अंदर पार्टी की बैठकें करने जा रही है. एक तरफ जहां जदयू के अंदर अंतर्कलह के बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के ऊपर पार्टी ने प्रहार किया और आरसीपी सिंह को इस्तीफा देना पड‍़ा. इसी बीच जदयू ने मंगलवार को पार्टी की अहम बैठक सीएम आवास में बुलाई है, जिसमें पार्टी के सभी सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे. इस बैठक के मायने क्या हैं, ये राज बना हुआ है. हालांकि इस बैठक की आधिकारिक पुष्टि पार्टी की ओर से नहीं की गयी है.

राजद ने पार्टी नेताओं को पटना बुलाया

वहीं राजद ने भी अपने विधायक और एमएलसी को जुटाना शरू कर दिया है. आरजेडी इन नेताओं के साथ अहम बैठक भी कर सकती है. पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह भी चर्चे में है कि राजद ने अपने सभी विधायकों को निर्देशित किया है कि वो किसी भी हाल में 12 अगस्त तक पटना नहीं छोड़ें.
इसे भी पढ़ें-वेंकैया">https://lagatar.in/venkaiah-naidus-farewell-modi-said-you-always-worked-for-the-youth-guided/">वेंकैया

नायडू की विदाई, बोले मोदी- आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया, मार्गदर्शन किया

खरमास तक राजद नेताओं को पटना में ही रहने का निर्देश

बताते चलें कि 12 अगस्त के बाद खरमास का प्रवेश हो जाएगा. उधर, जदयू और राजद ने बैठक बुलाई तो कयासों के बीच सियासी पंडितों के भी सिर इस बात को समझने में चकराये हुए लग रहे हैं कि आखिर प्रदेश की सियासत का ऊंट किस करवट बैठने वाला है.

हम पार्टी की भी अहम बैठक

जदयू और राजद के अलावे कांग्रेस और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) ने भी अपने दल की बैठक बुलाई है, ऐसी बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस भी अपनी पार्टी की बैठक करेगी. पार्टी के नेता बताते हैं कि बैठक में बिहार की सियासत के वर्तमान हालात पर ही चर्चा होगी. वहीं पार्टी की ओर से निर्धारित पदयात्रा की भी समीक्षा हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने जदयू से संपर्क किया है.

सियासी खेल के मायने

वहीं सियासी दलों की इन बैठकों के बीच एकतरफ जहां सोशल मीडिया पर `सियासी खेल` के अनुमान भी लगाये जा रहे हैं, वहीं जदयू और भाजपा के नेता ऐसे किसी भी कयासों को खारिज कर रहे हैं. गठबंधन की मजबूती को लेकर दोनों दलों के नेता दावा करते आये हैं.
इसे भी पढ़ें- HDFC">https://lagatar.in/taking-loan-from-hdfc-became-expensive-the-bank-increased-the-mclr-by-10-basis-points/">HDFC

से लोन लेना हुआ महंगा, Bank ने MCLR में 10 बेसिस पाइंट का किया इजाफा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp