Search

नई उत्पाद नीति 1 सितंबर से, धनबाद में खुलेंगी 130 शराब दुकानें

Dhanbad : झारखंड में 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति लागू होने जा रही है. इसके तहत अब राज्यभर में शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में होगा. नीति के तहत धनबाद जिले में कुल 130 शराब दुकानें खुलेंगी. धनबाद जिला उत्पाद विभाग ने दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह जानकारी सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि दुकानों के लिए अगस्त तक ऑनलाइन लॉटरी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद लाइसेंस जारी किए जाएंगे. पुराने लाइसेंसधारी व नए आवेदकों को पंजीकरण प्रक्रिया, अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट, आवेदन शुल्क  तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि यह नीति राज्य में शराब वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp