Ranchi: नई उत्पाद नीति एक जून से लागू हो सकती है. नई उत्पाद नीति के ड्राफ्ट को विभागीय मंत्री की सहमति के बाद राजस्व पर्षद, वित्त विभाग और विधि विभाग के पास भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग ने प्रस्तावित नीति के कुछ बिंदुओं पर उत्पाद विभाग से जानकारी मांगी है. उत्पाद नीति को संबंधित विभागों से स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें –एयर एंबुलेंस सेवा के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू
ई लॉटरी के माध्यम से आवंटन : नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों का आवंटन ई लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए एनआईसी द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसका परीक्षण विभागीय स्तर पर किया जा रहा है.
संभावित बदलाव : नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद झारखंड में शराब की कीमतें कम होने की संभावना है. इससे राज्य के लोगों को शराब खरीदने में राहत मिल सकती है. वर्तमान में झारखंड में विभिन्न प्रकार की शराब की कीमतें अलग-अलग हैं. जैसे कि व्हिस्की, रम, बीयर आदि. नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद इन कीमतों में बदलाव हो सकता है.
झारखंड में शराब की वर्तमान कीमतें
व्हिस्की
– 100 पाइपर्स ब्लेंडेड व्हिस्की: 2550 रुपये (लगभग)
– ब्लू रॉक व्हिस्की: 580 रुपये (फुल बोतल), 290 रुपये (हाफ बोतल), 150 रुपये (क्वाटर या निप)
– 8 पीएम व्हिस्की: 680 रुपये (फुल बोतल), 370 रुपये (हाफ बोतल), 180 रुपये (क्वाटर या निप)
रम
– एपिसोड डीलक्स XXX रम: 520 रुपये (फुल बोतल), 260 रुपये (हाफ बोतल), 130 रुपये (क्वाटर या निप)
– ओल्ड स्मगलर मेच्योर XXX: 670 रुपये (फुल बोतल)
बीयर
– किंगफिशर टुबोर्ग 5000: 130 रुपये (500 मिली), 150 रुपये (650 मिली)
– बडवाइज़र किंग: 150 रुपये (500 मिली), 190 रुपये (650 मिली)
इसे भी पढ़ें –ग्लोबल इमाम काउंसिल ने कहा, UAE का वक्फ बोर्ड भारतीय मुस्लिम समाज के लिए रोल मॉडल, कानून का पालन जरूरी