Ranchi: झारखंड में रेल विकास कार्यों को गति मिल रही है. सिली–इलू बाईपास रेल लाइन परियोजना में अब नई प्रगति दर्ज की गई है. इस परियोजना के तहत खंभे लगाने और उन पर तार बिछाने का टेंडर जारी कर दिया गया है.
यह कदम राज्य में रेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.इस परियोजना के पूरा होने से रांची से टाटानगर और हावड़ा के बीच की यात्रा समय में कमी आने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों और माल ढुलाई दोनों को लाभ होगा.
दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि टेंडर जारी होने से परियोजना को गति मिलने की संभावनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में यह रेल लाइन रांची–टाटानगर–हावड़ा मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में सहायक सिद्ध होगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी सुविधा प्राप्त होगी.
ऐसे में पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में देशभर में हो रहे रेल विकास कार्यों का लाभ अब झारखंड को भी मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिली–इलू बाइपास लाइन से रेल संचालन सुगम होगा और यह झारखंड के औद्योगिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment