Search

साहिबगंज व दुमका पुलिस लाइन में 79.72 करोड़ से बनेंगे नये क्वार्टर

Ranchi :  साहिबगंज और दुमका पुलिस लाइन में क्वार्टरों से वंचित पुलिस कर्मियों के लिए राहत की खबर है. इन दोनों जिलों के पुलिस लाइन में 79.72 करोड़ की लागत से नये क्वार्टर बनाये जायेंगे. ताकि सभी कर्मियों को पुलिस लाइन में ही क्वार्टर उपलब्ध हो सके. झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन इम दोनों जिलों के पुलिस लाइन में +3 के 19 भवन का निर्माण करेगी. साहिबगंज में 59.91 करोड़ से 14 भवनों का निर्माण होगा, जबकि दुमका पुलिस लाइन में 19. 81 करोड़ की लागत से पांच भवन का निर्माण कराया जायेगा. झारखंड गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दी है.

क्वार्टरों की कमी की वजह से किराये के मकान में रहते हैं पुलिस कर्मी

गौरतलब है किसाहिबगंज और दुमका पुलिस लाइन काफी समय पहले बनायी गयी थी. उस समय यहां पुलिस कर्मियों की संख्या कम थी. लेकिन अब पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ी है तो निश्चित रूप से क्वार्टरों की जरुरत भी बढ़ी है. इसलिए यहां नये क्वार्टरों का निर्माण कराया जाएगा. बता दें कि पुलिस लाइन में क्वार्टरों की कमी होने से 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी शहर में अलग-अलग जगहों पर किराये पर मकान लेकर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp