LagatarDesk : फिल्म और टीवी जगत के मशहूर एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का शव मुंबई के अंधेरी स्थित अपने घर के बाथरूम में मिला था. मुंबई पुलिस एक्टर की मौत को लेकर नया खुलासा किया है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आदित्य की तबीयत ठीक नहीं थी. पुलिस को आदित्य के घर से कुछ संदिग्ध दवाएं भी मिली हैं. जिन्हें कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही एक्टर के विसरा का नमूना फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि एक्टर का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. लेकिन डॉक्टरों ने रिपोर्ट रिजर्व में रखी है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा.
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों ने मौत के कारण की रिपोर्ट रिजर्व में रखी है। उनके विसरा का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उनके आवास से कुछ दवाएं भी मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। उनका शव उनके परिवार को सौंप…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2023
ड्रग्स के ओवरडोज से गयी होगी आदित्य की जान
बता दें कि आदित्य सोमवार को अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में गिर पड़े मिले थे. अभिनेता के घर पर काम करने वाली ने उन्हें ज़मीन पर पड़ा देखा. जिसके बाद उसने इसकी जानकारी गार्ड को दी. आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स के ओवरडोज से आदित्य की जान गयी है.
इसे भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत, कुल्लू में 50 फीट नीचे खायी में गिरी कार
स्प्लिट्सविला से मिली थी पॉपुलैरिटी
बता दें कि आदित्य राजपूत ने रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वे स्प्लिट्सविला 9 के कंटेस्टेंट थे. इसके अलावा उन्होंने ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में काम किया था.आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी.उन्होंने बतौर मॉडल सैंकड़ों विज्ञापनों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. फिर वे कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करने लगे.
इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में बोले पीएम मोदी, मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं, दोनों देशों के बीच सौहार्द्रपूर्ण रिश्ता
[wpse_comments_template]